थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़
एसपी डॉ0 अनिल कुमार के निर्दशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
-अपहरण/दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन कराने के अभियोग में वाँछित एक अभियुक्त गिरफ्तार
-थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कपूर चौराहा के पास से किया गया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री शिव नारायण वैस के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री अर्जुन सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 विनय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वाँछित वारण्टी, विवेचना के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली नगर के अन्तर्गत धारा 69/87/351 (2) बीएनएस व 3/5 (1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 से संबंधित वांछित अभियुक्त आशिक अली सुत शानू नि0 पडाव वार्ड थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के कपूर चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
आशिक अली सुत शानू नि0 पडाव वार्ड थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 विनय कुमार सिंह मय हमराह थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़
थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़
➡️प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी
➡️थाना उदयपुर पुलिस द्वारा अपहरण/दुष्कर्म के अभियोग से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
➡️थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को थानाक्षेत्र ग्राम पूरेलोका से गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
आरोपी द्वारा वादी की पुत्री का अपहरण करने के प्रकरण में थाना उदयपुर पर दिनांक 16.01.2025 को धारा 137 (2) बीएनएस बनाम 01 नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री रामसूरत सोनकर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना उदयपुर थानाध्यक्ष राधेबाबू के नेतृत्व में उ0नि0 अजीत कुमार यादव मय हमराह का० अंकित यादव द्वारा दिनांक 03.03.2025 को देखभाल क्षेत्र/ संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर अन्तर्गत धारा 137 (2) 87 BNS व 3 (2) V, 3 (2) Va SC/ST Act से संबंधित वांछित 1. सचिन सिंह पुत्र राजू सिंह नि0ग्राम पूरेलोका थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र उदयपुर के ग्राम पूरेलोका से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- सचिन सिंह पुत्र राजू सिंह नि0ग्राम पूरेलोका थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
पुलिस टीम का विवरण-
उ0नि0 अजीत कुमार यादव मय हमराही का० अंकित यादव थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
थाना अन्तू पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना अन्तू के उ0नि0 रविन्द्र कुमार यादव मय हमराह हे0का0 गोरेलाल पाण्डेय द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, मु0नं0 10936 / 20 अ0सं0 09/2020 धारा 434,427,504,352,506 भादवि थाना अन्तू से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त हरिकेश सिंह पुत्र तेजबहादुर सिंह निवासी समोगर मजरे धरौली थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
हरिकेश सिंह पुत्र तेजबहादुर सिंह निवासी समोगर मजरे धरौली थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।
पुलिस टीम-
उ0नि0 रविन्द्र कुमार यादव मय हमराह हे0का0 गोरेलाल पाण्डेय थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।
थाना देल्हूपुर, जनपद प्रतापगढ़
थाना देल्हूपुर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना देल्हूपुर के उ0नि0 उमाशंकर सिह मय हमराह का0 विनय पटेल, का0 अनीश गुप्ता द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान, परिवाद सं0 376/19 धारा 138 NI ACT थाना देल्हूपुर से संबंधित 01 वारण्टी अभियुक्त महेन्द्र कुमार पुत्र राम बहादुर पटेल निवासी ग्राम सहेरुआ विश्वनाथगंज थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के विश्वनाथगंज बाजार से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
महेन्द्र कुमार पुत्र राम बहादुर पटेल निवासी ग्राम सहेरुआ विश्वनाथगंज थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
पुलिस टीम-
उ0नि0 उमाशंकर सिह मय हमराह का0 विनय पटेल, का0 अनीश गुप्ता थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा उचित दर विक्रेता(कोटे की दुकान)के चुनाव की बैठक में पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास करने वाले 02 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
➡️पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन,
➡️ हत्या का प्रयास, गाली गलौज व धमकी देने के अभियोग से संबंधित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
➡️ उचित दर विक्रेता(कोटे की दुकान)के चुनाव की बैठक में फाड़े हुये कागजात बरामद
➡️थाना पट्टी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को ग्राम आमीसराय सैफखां पंचायत भवन के पास स्थित बाग से किया गया गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त का विवरण-
दिनांक 02.03.2025 को ग्राम आमी सराय सैफ खां में उचित दर विक्रेता(कोटे की दुकान)के चुनाव की बैठक में आरोपीगणों द्वारा एक राय होकर वादी के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया व भद्दी–भद्दी गालियां देते हुये मारना-पीटना,आवश्यक कागजात फाड़ देने व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना पट्टी में मु0अ0सं0-56/25 धारा 61(2)/3(5)/109(1)/115(2) /352/351(2)/324(2) बीएनएस बनाम 05 नामजद अभियुक्त व 01 अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री मनोज कुमार सिंह रघवंशी के पर्यवेक्षण व थाना पट्टी प्रभारी निरीक्षक श्री आलोक सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 लक्ष्मीकान्त सिंह सेंगर मय हमराह उ0नि0 वीरेन्द्र प्रताप सिंह, का ० राघवेन्द्र यादव, पीआरडी शरदचन्द्र, चालक मुकेश त्रिपाठी द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना पट्टी में पंजीकृत मु0अ0सं0-56/25 धारा 61(2) 3(5)/109(1)/115(2)/352/351(2)/324(2) बीएनएस से संबंधित वांछित 02 अभियुक्त, 1. धीरज उर्फ संजू पुत्र शोभनाथ शर्मा, 2. सुमित उर्फ डब्बू पुत्र शोभनाथ शर्मा निवासीगण ग्राम आमीसराय सैफखां थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र पट्टी के ग्राम आमीसराय सैफखां पंचायत भवन के पास स्थित बाग से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
01- धीरज उर्फ संजू पुत्र शोभनाथ शर्मा निवासी ग्राम आमीसराय सैफखां थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।
02- सुमित उर्फ डब्बू पुत्र शोभनाथ शर्मा निवासी ग्राम आमीसराय सैफखां थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।
आपराधिक इतिहास-
1-अभियुक्त धीरज शर्मा उर्फ संजू शर्मा पुत्र शोभनाथ उम्र करीब 34 वर्ष निवासी ग्राम आमी सराय सैफ खां थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
- मु0अ0सं0 27/24 धारा 419/420 भादवि थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
- मु0अ0सं0 56/25 धारा 61(2)/3(5)/109(1)/115(2)/352/ 351(2)/324(2) बीएनएस थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
- मु0अ0सं0 108/23 धारा 504/506/ भादवि व 3(1)द,3(1)ध,3(2)VA SC/ST Act थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
- मु0अ0सं0 125/19 धारा 147/148/323/504/506 भादवि थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
- मु0अ0सं0 171/23 धारा 323/504/506 भादवि थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
- मु0अ0सं0 195/19 धारा 323/452/506/507 भादवि थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
- मु0अ0सं0 252/23 धारा 419/420 भादवि थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
- मु0अ0सं0 468/23 धारा 323/341/504/506 भादवि थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
- मु0अ0सं0 171/12 धारा 147/323/324/325/427/452/504/506 भादवि थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
- 396ए/12 धारा 147/148/149/352/504/506/307/392 भादवि थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
- मु0अ0सं0 177/12 धारा 147/323/504/506/427/452 भादवि थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
- एनसीआर नं0 106/12 धारा 323/504/506 भादवि थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
2- अभियुक्त सुमित उर्फ डब्बू पुत्र शोभनाथ उम्र करीब 29 वर्ष निवासी ग्राम आमी सराय सैफ खां थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।
- मु0अ0सं0 27/24 धारा 419/420 भादवि थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
- मु0अ0सं0 56/25 धारा 61(2)/3(5)/109(1)/115(2)/352/ 351(2)/324(2) बीएनएस थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
- मु0अ0सं0 171/23 धारा 323/504/506 भादवि थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
- मु0अ0सं0 252/23 धारा 419/420 भादवि थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
- मु0अ0सं0 468/23 धारा 323/341/504/506 भादवि थाना पट्टी प्रतापगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
उ0नि0 लक्ष्मीकान्त सिंह सेंगर मय हमराह उ0नि0 वीरेन्द्र प्रताप सिंह, का ० राघवेन्द्र यादव, पीआरडी शरदचन्द्र, चालक मुकेश त्रिपाठी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।
एसओ जेठवारा द्वारा आगामी त्योहार के दृष्टिगत थानाक्षेत्र के धर्मगुरुओं/संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों व डी0जे0 संचालकों के साथ थाना जेठवारा पर की गई पीस कमेटी की बैठक
➡️ शासन द्वारा निर्गत गाइडलाइन्स का अनुपालन करने एवं शांतिपूर्वक/ सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाए जाने हेतु की गई अपील
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना प्रभारी जेठवारा श्री धर्मेन्द्र सिंह द्वारा आगामी त्योहार होली, रमजान व ईद-उल-फितर के दृष्टिगत थानाक्षेत्र जेठवारा के धर्मगुरुओं/ संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों व डी0जे0 संचालकों के साथ गोष्ठी की गई । शासन द्वारा निर्गत गाइडलाइन्स का अनुपालन करने एवं शांतिपूर्वक/सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाए जाने की अपील की गई व थाना स्टॉफ को भी आवश्यक निर्देश दिये गये।
डीएम प्रतापगढ़ की अध्यक्षता में की गई “उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष” की समीक्षा बैठक
➡️ बैठक में महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के माध्यम से जनपद में चलायी जा रही योजनाओं/ कार्यक्रमों की गई समीक्षा
➡️ बैठक में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारीगण को दिये गये आवश्यक निर्देश
आज दि0-03.03.2025 को जिलाधिकारी प्रतापगढ़ श्री शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में “उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष” के जिला संचालन समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में आयोजित की गयी। बैठक में ASP(W) श्री संजय राय व अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे । संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये गये।
CO लालगंज श्री रामसूरत सोनकर द्वारा SHO लालगंज के साथ आगामी त्योहार के दृष्टिगत थानाक्षेत्र के धर्मगुरुओं/संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों व डी0जे0 संचालकों के साथ थाना लालगंज पर की गई पीस कमेटी की बैठक
➡️ शासन द्वारा निर्गत गाइडलाइन्स का अनुपालन करने एवं शांतिपूर्वक/ सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाए जाने हेतु की गई अपील
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन कानून व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री रामसूरत सोनकर द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज श्री नीरज कुमार यादव के साथ आगामी त्योहार होली, रमजान व ईद-उल-फितर के दृष्टिगत थानाक्षेत्र लालगंज के धर्मगुरुओं/ संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों व डी0जे0 संचालकों के साथ गोष्ठी की गई । शासन द्वारा निर्गत गाइडलाइन्स का अनुपालन करने एवं शांतिपूर्वक/सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाए जाने की अपील की गई व थाना स्टॉफ को भी आवश्यक निर्देश दिये गये।
जनपद प्रतापगढ़ के प्रमुख बाजारों में यात्रिओं/ जनता की आवागमन व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाने के लिए एसपी प्रतापगढ़ के निर्देशन में लगातार किया जा रहा प्रभावी कार्यवाही/ जन जागरुक-
➡️ लक्ष्मण रेखा (नो-पार्किंग) का सफल ट्रायल के उपरांत यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा रहा है आम जन को जागरुक
➡️ सड़क किनारे क्षतिग्रस्त, टूटी हुई लक्ष्मण रेखा/ लाल पट्टी को किया जा रहा दुरुस्त, यातायात संबंधी नियमों की दी जा रही है जानकारी
➡️ सुव्यवस्थित यातायात, बेहतरीन पार्किंग के दृष्टिगत सड़कों पर बेतरतीब खड़ी वाहनों/ अवैध पार्किंग पर कार्यवाही जारी-
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित, सुरक्षित व बेहतरीन पार्किंग व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी/ पश्चिमी) व क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात श्री जयचंद भारती के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत अयोध्या- प्रयागराज मार्ग पर भ्रमणशील सड़क किनारे लगे लक्ष्मण रेखा के क्षतिग्रस्त/ टूटी हुई लाल पट्टियों को दुरुस्त किया गया । साथ ही आम जन/ यात्रियों को यातायात नियमों की जानकारी देकर अनुपालन हेतु जागरुक किया गया । जनपद में सुव्यवस्थित यातायात, बेहतरीन पार्किंग व्यवस्था के दृष्टिगत सड़कों पर बेतरतीब खड़ी वाहनों/ अवैध पार्किंग पर आवश्यक कार्यवाही की गई ।
बयान- प्रतापगढ़ पुलिस जनपदवासियों/ नागरिकों एवं सर्वसंबंधित से अपील करती है कि जनपद में सुगम/ सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन अनिवार्य रुप से करें । साथ ही यह आशा करते हैं कि यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित किये जाने में यातायात पुलिस/ प्रतापगढ़ पुलिस का सहयोग करेंगें ।
आपसी मतभेद एवं पारिवारिक विवादों की वजह से अलग रह रहे 01 दंपत्ति के मध्य समझौता कराकर महिला थाना प्रतापगढ़ प्रभारी निरीक्षक श्रीमति सरस्वती देवी द्वारा परिवारों को टूटने से बचाया गया।
“आपसी मतभेद भुलाकर पति-पत्नी खुशी-खुशी साथ रहने को हुए राजी ।”