प्रतापगढ़ जनपद के थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब भीखमपुर नहर पुलिया के पास पुलिस और एक शातिर आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस चेकिंग के दौरान आरोपी ने अचानक फायरिंग कर दी, जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। घायल आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

आरोपी की पहचान ओंकारनाथ निवासी उदईपुर, थाना आसपुर देवसरा, उम्र लगभग 36 वर्ष के रूप में हुई है। यह वही आरोपी है जो पिछले कई वर्षों से गोवध, पशु क्रूरता और हत्या के प्रयास से जुड़े मामलों में पुलिस को लगातार चकमा देता आया है। 2021 में थाना क्षेत्र के कोपा गांव के पास सड़क किनारे बोरे में भरा गोवंशीय मांस मिलने का मामला सामने आया था, जिसमें इस आरोपी का नाम सामने आया था। उसके बाद सेतापुर के खटखटवा पुल के पास गोतस्करों के एक बड़े गिरोह को पकड़ने गई पुलिस टीम पर वाहन चढ़ाने की कोशिश भी इसी गिरोह ने की थी, जिसमें ओंकारनाथ मुख्य भूमिका में था।

मुठभेड़ के बाद पुलिस को आरोपी के कब्जे से चोरी की एक बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस मिला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी लंबे समय से अवैध गतिविधियों में लिप्त था और कई बार गिरफ्तारी से बचता रहा था।

आरोपी का पूर्व आपराधिक इतिहास भी काफी गंभीर रहा है। गोवध से जुड़े प्रकरण, पशु क्रूरता और मारपीट जैसे मामलों में उसके खिलाफ तीन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पिछले लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।

मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सुरक्षा और गश्त को और मजबूत किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है, जबकि आरोपी से यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह किस गिरोह से जुड़ा था और क्षेत्र में उसकी आपराधिक सक्रियता किस हद तक थी।

Facebook Comments