प्रतापगढ़। जनपद में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के गौर विकासखंड अंतर्गत खाखापुर गांव के भावी प्रधान एवं युवा समाजसेवी लक्ष्य पटेल (मोंटी) ने सराहनीय पहल करते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया। गुरुवार सुबह आयोजित इस सामाजिक सेवा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गरीब, असहाय, वृद्ध और जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल वितरित किए गए।


कार्यक्रम के दौरान लक्ष्य पटेल (मोंटी) ने कहा कि भीषण ठंड में सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को होती है जिनके पास ठंड से बचाव के पर्याप्त साधन नहीं होते। ऐसे में समाज के सक्षम लोगों का यह नैतिक दायित्व बनता है कि वे आगे बढ़कर जरूरतमंदों की मदद करें। उन्होंने कहा कि सेवा ही उनका लक्ष्य है और आगे भी क्षेत्र के लोगों के लिए इस तरह के जनकल्याणकारी कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे।


कंबल वितरण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पटेल की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि युवा समाजसेवी लक्ष्य पटेल (मोंटी) लगातार सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं और आमजन के सुख-दुख में हमेशा आगे रहते हैं। ऐसे युवाओं से समाज को नई दिशा मिलती है।


इस दौरान गाज़ीबाग चौकी इंचार्ज अनिल कुमार, कांस्टेबल अरुण कुमार, कांस्टेबल राजू कुमार भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन की उपस्थिति से कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। पुलिस अधिकारियों ने भी इस सामाजिक पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ठंड के इस मौसम में इस तरह के प्रयास गरीबों के लिए संजीवनी साबित होते हैं।


कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। बुजुर्गों और महिलाओं ने भावी प्रधान लक्ष्य पटेल (मोंटी) का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें दुआएं दीं। गांव और आसपास के क्षेत्र में इस पहल की जमकर चर्चा हो रही है और लोगों का कहना है कि यदि ऐसे ही जनसेवा भाव से कार्य होते रहे तो क्षेत्र का समग्र विकास निश्चित है।


कुल मिलाकर, खाखापुर गांव में हुआ यह कंबल वितरण कार्यक्रम न सिर्फ ठंड से राहत देने वाला साबित हुआ, बल्कि सामाजिक एकजुटता और सेवा भावना का भी मजबूत संदेश देकर

Facebook Comments