#PrayagrajNews


STF को मिली बड़ी सफलता, फर्जी मेडिकल डिग्री गिरोह का भंडाफोड़, सरगना गिरफ्तार


प्रयागराज। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) उत्तर प्रदेश ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी मेडिकल डिग्री व प्रमाणपत्र बनाकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है।

एसटीएफ ने इस गिरोह के सरगना मो. तारिक को गिरफ्तार किया है।कार्रवाई के दौरान एसटीएफ ने अभियुक्त के ठिकाने से कंप्यूटर, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव सहित 68 फर्जी मार्कशीट व मेडिकल डिग्री/सर्टिफिकेट बरामद किए हैं।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी विभिन्न राज्यों के नामी मेडिकल संस्थानों के नाम पर फर्जी डिग्रियां और प्रमाणपत्र तैयार कर लोगों से मोटी रकम वसूलता था।


एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और युवाओं को गुमराह कर फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराता था। मामले में आगे की जांच और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।


एसटीएफ की इस कार्रवाई को जनहित और स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बड़ी सफलता माना जा रहा है।

सब इंस्पेक्टर गुलजार सिंह
हेड कॉन्स्टेबल प्रभंजन पांडे
हेड कॉन्स्टेबल उदय प्रताप सिंह
हेड कॉन्स्टेबल अजय यादव
हेड कॉन्स्टेबल अनूप राय
कमांडो नासिर आरक्षी चालक अखंड पांडेय की टीम ने किया गिरफ्तार

प्रयागराज के करेली का रहने वाला है तारिक

Facebook Comments