प्रतापगढ़। बाबा गणेश दास जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता बहीपुर मधवापुर गौरा रामापुर रानीगंज प्रतापगढ़ का भव्य समापन मंगलवार 13 जनवरी 2026 को हुआ। 30 दिसंबर 2025 से शुरू हुई इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रानीगंज बनाम प्रतापगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें प्रतापगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रानीगंज को हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच 16 ओवरों का खेला गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर फ्रेंड्स क्लब रानीगंज के कप्तान विजय सिंह ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रानीगंज की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। रानीगंज की ओर से शोम ने शानदार 66 रन की पारी खेली, जबकि आकाश ने 35 रनों का योगदान दिया। प्रतापगढ़ की गेंदबाजी भी काबिले-तारीफ रही। इमरान ने 3 विकेट चटकाए, युवराज को 2 सफलता मिली, वहीं इंजमाम, कृष्णा और सद्दाम ने 1-1 विकेट हासिल किया।
173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रतापगढ़ की टीम की शुरुआत आक्रामक रही। ओपनिंग बल्लेबाज कार्तिकेय आनंद ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों पर 96 रन ठोक दिए। उनकी इस विस्फोटक पारी में 8 छक्के और 8 चौके शामिल रहे। कार्तिकेय आनंद एक समय मैच को एकतरफा बना चुके थे, हालांकि वे गेंदबाज मुरारी की गुगली में फंसकर आउट हो गए। इसके बाद भानु ने 40 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए कार्तिकेय के साथ 136 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।
अंत में समीर ने निर्णायक छक्का लगाकर प्रतापगढ़ को 15 ओवरों में ही जीत दिला दी और टीम ने फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। समीर का टूर्नामेंट में प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहा। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 142 रन बनाने के साथ 2 विकेट भी हासिल किए, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। वहीं फाइनल में 96 रनों की विस्फोटक पारी खेलने वाले कार्तिकेय आनंद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। प्रतापगढ़ टीम के इमरान को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए बेस्ट बॉलर चुना गया, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 15 विकेट चटकाए।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि संजय सरोज (प्रतिनिधि अध्यक्ष, नगर पंचायत पृथ्वीगंज) और साबिर अली (जिला अध्यक्ष, अल्पसंख्यक सभा, समाजवादी पार्टी, प्रतापगढ़) मौजूद रहे। आयोजक महेंद्र पटेल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि संजय सरोज, प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पंचायत पृथ्वीगंज ने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता जैसे आयोजन ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच प्रदान करते हैं। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास करता है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आपसी भाईचारे को भी मजबूत करता है। मैं आयोजकों को इस सफल प्रतियोगिता के लिए बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजन होते रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि साबिर अली, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी, प्रतापगढ़ ने कहा कि
“क्रिकेट आज युवाओं का सबसे लोकप्रिय खेल है और ऐसे टूर्नामेंट से स्थानीय खिलाड़ियों को पहचान मिलती है।क्रिकेट प्रतियोगिता ने प्रतापगढ़ के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर दिया है। आयोजक और सभी खिलाड़ियों बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने खेल भावना के साथ शानदार मुकाबले खेले।”
प्रतियोगिता के दौरान कमेंट्री की जिम्मेदारी माजिद खान, तौकीर अहमद, अभिषेक पाण्डेय और रोहित पाण्डेय ने निभाई, जबकि स्कोरिंग का कार्य मो. इकराम ने किया। सफल आयोजन और रोमांचक मुकाबलों के साथ बाबा गणेश दास जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता ने क्षेत्र में खेल भावना को और मजबूत











