प्रतापगढ़ जनपद के फतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहेटूआ परसरामपुर गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी किसन पांडेय घोड़े से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद परिजनों द्वारा उन्हें तत्काल रानीगंज स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसन पांडेय मंगलवार को अपने घर से कुछ दूरी पर गांव की पगडंडियों पर घोड़े की सवारी कर रहे थे। इसी दौरान अचानक रास्ते में मौजूद कुछ कुत्तों ने घोड़े को देखकर जोर-जोर से भौंकना शुरू कर दिया। कुत्तों की आवाज से घोड़ा बुरी तरह घबरा गया और अनियंत्रित हो उठा।
घोड़े के अचानक भड़कने से किसन पांडेय अपना संतुलन नहीं बना सके और घोड़े से नीचे गिर पड़े। गिरने के दौरान उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिससे वे मौके पर ही दर्द से कराहने लगे। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तत्काल उनके परिजनों को दी।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बिना देर किए किसन को इलाज के लिए रानीगंज ट्रामा सेंटर ले गए। वहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती कर लिया। डॉक्टरों द्वारा उनका एक्स-रे कराया गया है ताकि अंदरूनी चोटों का सही आकलन किया जा सके।
रानीगंज ट्रामा सेंटर के डॉक्टर जयंत ने बताया कि घोड़े से गिरने के कारण किसन पांडेय को शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोटें आई हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।
घटना के बाद गांव में चर्चा का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि पगडंडियों पर आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ने से आए दिन इस तरह की घटनाओं की आशंका बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग भी की है।







