Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

*प्रेस नोट दिनांक 21.08.2024*
*सर्विलांस सेल, जनपद प्रतापगढ़ ।*

*👉एसपी डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में सर्विलांस सेल प्रतापगढ़ की बड़ी कार्यवाही –*

*👉वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार छानबीन के दौरान चोरी/गुम हुए कुल 101 मोबाइल फोन कुल अनुमानित कीमत 25 लाख रूपये बरामद ।*

*👉एसपी द्वारा बरामद सभी 101 स्मार्ट फोनों को उनके स्वामियों को किया गया सुपुर्द ।*

*👉झारखण्ड, हिमांचल, उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कानपुर, बहराइच, रायबरेली, लखनऊ, नई दिल्ली, कर्नाटक, बिहार राज्यों व जनपदों से बरामद किये गये कुल 101 स्मार्ट मोबाइल फोन ।*

*👉सर्विलांस टीम से प्रभारी उ0नि0 सुनील यादव मय हमराह मु0आ0 पंकज दूबे, आ0 प्रवीण, आ0 सनोज कुमार, आ0 संजय कुमार, आ0 अनुपम पाथरे, आ0 अरविन्द दूबे, आ0 जागीर सिंह, आ0 श्रीराम द्वारा कड़ी मेहनत कर लोकेशन को लगातार ट्रैस कर वैज्ञानिक/मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर किया गया मोबाइलों को बरामद ।*

*श्रीमान् पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह  व अपर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी श्री संजय राय के कुशल मार्गदर्शन से* विगत माह में चोरी गये/ गुमसुदा मोबाइल फोनों की तलाश हेतु सर्विलांस टीम जनपद प्रतापगढ़ द्वारा अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए मोबाइल फोनों के लोकेशन / वैज्ञानिक व तकनीकी आधार पर डाटा संकलित कर निरन्तर प्रयास किया जा रहा था ।

इसी क्रम में सर्विलांस टीम से प्रभारी उ0नि0 सुनील यादव मय हमराह मु0आ0 पंकज दूबे, आ0 प्रवीण, आ0 सनोज कुमार, आ0 संजय कुमार, आ0 अनुपम पाथरे, आ0 अरविन्द दूबे, आ0 श्रीराम, आ0 जागीर सिंह द्वारा विभिन्न राज्यों झारखण्ड, हिमांचल, उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कानपुर, बहराइच, रायबरेली, लखनऊ, नई दिल्ली, कर्नाटक, बिहार राज्यों व जनपदों से बरामद किये गये *कुल 101 स्मार्ट मोबाइल फोन कुल अनुमानित कीमत– 25 लाख रूपये को बरामद किया गया ।*

*सभी मोबाइल फोन हुवई, ओप्पो, वीवो, रियलमी, रेडमी, इंफिनिक्स, टेक्नो स्पार्च,मोटो, सैमसंग, वनप्लस, पोक्को, जिओमी आदि कम्पनियों के कुल 101 मोबाइल को विभिन्न राज्यों से बरामद किया गया है ।*

*👉पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा आज दिनांक 21.08.2024 को पुलिस लाइन्स प्रतापगढ़ के संई कॉम्पलेक्स में उपरोक्त सभी बरामद कुल 101 स्मार्ट फोन को उनके स्वामी को सुपर्द किया जा रहा है ।*

खोय़े हुए मोबाइल फोन को वापस पाकर सभी मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर खुशी आ गई तथा सभी के द्वारा पुलिस द्वारा किये इस सराहनीय कार्य की प्रंशसा की गई ।

*बयान –* जनपदवासियों की हर समस्या के समाधान एंव उनकी सुरक्षा हेतु प्रतापगढ़ पुलिस संकल्पित एवं समर्पित है, चोरी/खोये हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु जनपद की सर्विलांस टीम लगातार कार्य कर रही है । उच्चाधिकारीगण के नेतृत्व में संबंधित को निरन्तर मॉनीटरिंग हेतु निर्देशित किया गया है ।

*डॉ0 अनिल कुमार,*
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ ।

Facebook Comments