सपा के जिला उपाध्यक्ष बने तकदीरुद्दीन

समाजवादी पार्टी के रानीगंज विधायक आर के वर्मा के बेहद करीबी माने जाते है

सपा के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष पत्र देते हुए

प्रतापगढ़।समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ जनपद के रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य सपा के वरिष्ठ नेता तकदीरुद्दी को जिला उपाध्यक्ष बनाया सपा के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष गुलशन यादव ने तकदीरुद्दीन को पत्र सौंपा और उम्मीद जताया की संगठन को मजबूत करेगे।

तकदीरुद्दीन मूल रूप से दिलीपपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर के रहने वाले है छात्र समय से ही राजनीति में है बाबा बेलखरनाथ धामा 2 से 2010 में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लडे और भारी मातो से जीते थे 2015 तक जिला पंचायत सदस्य रहे। अपने क्षेत्र में विकास कार्य भी किए बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे इंद्रजीत सरोज के करीबी रहे शासन स्तर से अनेकों कार्य अपने क्षेत्र में किए क्षेत्र की सभी सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है गरीब मजलूमों की हर संभव मदद करते रहते है और मुस्लिम समुदाय में अच्छी पकड़ रखते हैं इसी को देखते हुए पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है रानीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे शकील अहमद के बहुत ही करीबी माने जाते है।

इस मौके पर उनके उनके साथ रहे शकील अहमद पूर्व प्रत्याशी विधानसभा, भट्ठा मालिक अब्दुल सलाम, जाबिर अली, ठिकेदार,इमरान खान,अशरफ अहमद,आदि बड़ी संख्या में लोग रहे

https://x.com/RubaruIndia/status/1826096895376175415?t=mT10QcoEuppINU2pMaUZrg&s=19

https://x.com/RubaruIndia/status/1826096895376175415?t=mT10QcoEuppINU2pMaUZrg&s=19
Facebook Comments