प्रतापगढ़ आरक्षी भर्ती को लेकर पुलिस कड़ी परीक्षा के लिये तैयार
-23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होनी है परीक्षा
-जनपद के 11 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा
-11 परीक्षा केंद्रों पर 42240 अभ्यर्थी देंगे लिखित परीक्षा
-गड़बड़ी मिली तो अभ्यर्थी पर लगेगा आजीवन परीक्षा देने पर प्रतिबंध
-परीक्षा में गड़बडी करने वालों पर एक करोड़ तक का लगेगा जुर्माना
-जुर्माना के साथ आजीवन कारावास की सजा या दोनों भी हो सकती है
-अभ्यर्थियों के लिये जारी किये हेल्पलाइन नंबर 8867786192 एवं 9773790762
-सभी परीक्षा केंद्र मुख्यालय के आसपास ही बनाए गये
-पांच दिन में दस पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
-सुरक्षा के लिहाज से जोन व सेक्टर में बांटे गये परीक्षा केंद्र
-सभी परीक्षा केंद्रो में स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात
-स्ट्रांगरूम से लेकर परीक्षा केंद्र तक सीसीटीवी का कड़ा पहरा
-बायोमेट्रिक और आधार कार्ड से किया जाएगा वेरीफिकेशन
-अनियमितता करने वाले के खिलाफ तुरंत मुकदमा और जेल
-रेलवे और बस स्टेशनों से रखी जाएगी अभ्यर्थियों पर पैनी नजर
-परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले तक ही मिलेगा प्रवेश
-परीक्षा से पहले बुधवार को होगी तैयारियों की ग्रांड रिहर्सल
प्रतापगढ़। यूपी पुलिस में दोबारा से होने जा रही आरक्षी भर्ती परीक्षा के लिये सिर्फ अभ्यर्थी ही नहीं बल्कि पुलिस भी कड़ी तैयारी में जुटी है। परीक्षा के लिये जितनी तैयारी अभ्यर्थी कर रहे हैं उससे ज्यादा पुलिस प्रशासन मुन्नाभाइयों और साल्वर गैँग की कमर तोड़ने में लगे हैं। प्रवेश परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। किसी अभ्यर्थी द्वारा गड़बडी करने का प्रयास हुआ तो कारवाई के साथ ही भविष्य की सभी परीक्षा के लिये प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
उ0प्र0 में आरक्षी नागरिक पुलिस के सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा को लेकर मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। पुलिस लाइन्स प्रतापगढ़ के टीन शेड सभागार में हुई बैठक में परीक्षा की तैयारी की रणनीति बनाई गई। जिसमें उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों, जैसे- प्रश्न पत्र लीक होना, उत्तर पुस्तिकाओं से छेड़छाड़ आदि को रोकने के लिए उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश 2024 दिनांक 01.07.2024 को अधिसूचित किया गया है । जिसमें कृत्य अपराध की श्रेणी में आते हैं, जो इस अधिनियम के अन्तर्गत दण्डनीय है । ऐसे प्रकरणों में एक करोड़ तक का जुर्माना और आजीवन कारावास तक की सजा दोनों ही हो सकता है। इस अधिनियम के प्रावधानों से भी बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को अवगत कराया गया। 23,24,25 एवं 30,31 अगस्त को आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस-2023 की लिखित परीक्षा के संबंध में उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा अभ्यर्थियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर 8867786192 एवं 9773790762 जारी किये जा रहे हैं । यह हेल्पलांइन नंबर 16 अगस्त सुबह से क्रियाशील हैं ।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0रा0), प्रतापगढ़ श्री विश्वकर्मा सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक, प्रयागराज श्री सुरेश चन्द्र रावत, मुख्य कोषाधिकारी, प्रतापगढ़ श्रीमति अनामिका सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़, क्षेत्राधिकारी नगर (नोडल सुरक्षा) के साथ कार्यालय (प्रभारी जनपदीय सीसीटीवी कण्ट्रोल रूम) पट्टी/सदर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, केन्द्र प्रभारी पुलिस, प्रभारी जिला नियंत्रण कक्ष, प्रभारी यातायात, परीक्षा केन्द्र/जनपदीय सीसीटीवी कंट्रोल रूम पर लगे निरीक्षक व उपनिरीक्षणगण एंव भर्ती बोर्ड द्वारा नामित कार्यदायी संस्था व परीक्षा व्यवस्था /ड्यूटी में नामिक अधिकारी/कर्मचारीगण को शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन्स के अनुसार उ0प्र0 में आरक्षी नागरिक पुलिस के सीधी भर्ती- 2023 की लिखित परीक्षा को सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक जानकारी देकर ब्रीफ किया गया।
सभी परीक्षा केंद्रों को जोन व सेक्टर में बांटने के साथ ही सीसीटीवी की खुफिया नजरों से कैद कर दिया गया है। इसके अलावा सभी केंद्रों पर स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मुन्नाभाइयों और साल्वर गैंग को रोकने के लिये इस बार परीक्षा केद्र के बाहर ही बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन और आधार कार्ड को चेक किया जाएगा। आधार कार्ड से प्रमाण मिलने के बाद ही अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अंदर कदम रख पाएगा। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या के मुताबिक पुलिस बल को तैनात किया गया है। कलक्ट्रेट में बने स्ट्रांगरूम से मजिस्ट्रेट की ही निगरानी में प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाए जाएंगें। स्ट्रांगरूम के आसपास किसी भी तरह के अनाधिकृत व्यक्ति को नहीं जाने दिया जाएगा। परीक्षा देने के लिये रेलवे और बस स्टेशनों से आने वाले अभ्यर्थियों की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिये लोकल इंटेलीजेंस को सक्रिय किया गया है। 23 अगस्त से होने वाली परीक्षा से 48 घंटे पहले 21 अगस्त बुधवार को परीक्षा के लिये की गई पुलिस और प्रशासन की तैयारियों की ग्रांड रिहर्सल की जाएगी। ताकि किसी भी स्तर किसी भी तरह की चूक य कमी न होने पाए।