प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी–लखनऊ राज्यमार्ग पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा होते-होते टल गया। बभनमई चौराहा के पास तेज रफ्तार महिंद्रा टीयूवी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे एक विशाल पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ टूट गया और कार पास स्थित प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल को तोड़ते हुए गड्ढे में जा गिरी। हादसे में टीयूवी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दीवार तोड़कर वहीं रुक गई। गनीमत रही कि कार में सवार दोनों लोग बाल-बाल बच गए।

जानकारी के अनुसार पट्टी थाना क्षेत्र के निवासी 35 वर्षीय अनिल कुमार वर्मा पुत्र अशोक वर्मा अपने मित्र कन्हैया लाल के साथ बुधवार सुबह टीयूवी कार से प्रयागराज जा रहे थे। बताया गया कि उन्हें प्रयागराज से अपने परिवार को लेकर वापस लौटना था। सुबह करीब 11:15 बजे जब उनकी कार रानीगंज थाना क्षेत्र के वाराणसी–लखनऊ राज्यमार्ग पर बभनमई चौराहा के पास पहुंची, तभी सामने से अचानक एक ई-रिक्शा आ गया। ई-रिक्शा को बचाने के प्रयास में चालक ने अचानक ब्रेक लगाया और स्टीयरिंग मोड़ दिया, जिससे तेज रफ्तार टीयूवी अनियंत्रित हो गई।
अनियंत्रित कार पहले राज्यमार्ग के किनारे खड़े एक बड़े पेड़ से टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि पेड़ का बड़ा हिस्सा टूट गया। इसके बाद कार पेड़ को तोड़ते हुए आगे बढ़ी और सीधे पास स्थित प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल से जा टकराई। दीवार टूटने के बाद कार गड्ढे में जा गिरी, जहां वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त अवस्था में रुक गई। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि शीशे भी टूट गए।
हादसे के समय प्राथमिक विद्यालय में अवकाश होने के कारण परिसर में कोई छात्र या शिक्षक मौजूद नहीं था। यदि विद्यालय खुला होता तो यह हादसा बड़े जान-माल के नुकसान में बदल सकता था। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर दौड़कर मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए।
स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार अनिल कुमार वर्मा और उनके मित्र कन्हैया लाल को बाहर निकाला गया। दोनों को मामूली चोटें आई थीं। उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिलाया गया। घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर राज्यमार्ग पर यातायात सुचारु कराया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया हादसे का कारण तेज रफ्तार और सामने से अचानक आए ई-रिक्शा को बचाने का प्रयास माना जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं हादसे के बाद कुछ देर तक राज्यमार्ग पर जाम जैसी स्थिति बनी रही, जिसे पुलिस की तत्परता से जल्द ही सामान्य कर दिया गया।
इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और सड़क पर अचानक सामने आने वाले वाहनों के खतरे को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बभनमई चौराहा के पास यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।







