प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल घरेलू सामान के साथ किया गिरफ्तार आपको पता नहीं पड़ता में लगातार बंद पड़े घरों को चोर खंगाल ले जा रहे हैं शातिर चोरों में पुलिस कब है खत्म हो गया है ऐसे में जनपद के जेठवारा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने थाना क्षेत्र से ही हीरालाल पांडे पुत्र काशी नाथ पांडे बाजवा पर व अमित यादव उर्फ कल्लू पुत्र रामदुलारे यादव को संबंधित थाना क्षेत्र के पास से गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार चोरों से पूछने पर अपनी गलती की माँफी मांगते हुए बता रहे है कि जो गद्दा व रजाई तथा बोरी में बर्तन है । यह सब मेरे ही परिवार के दीपक पाण्डेय का है । हम दोनो लोगो ने उनके घर में घुसकर दिनांक 21/22/.03.2025 को यह सामान चोरी किया था । आज इसे मौका पाकर बेचने के लिये जा रहे थे । रास्ते में आप पुलिस ने हमे पकड़ लिया । देखे पुलिस द्वारा प्रेस नोट
प्रेस नोट दिनांक 24.03.2025
थाना जेठवारा, जनपद- प्रतापगढ़
थाना जेठवारा पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-
थाना जेठवारा पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत नगर पंचायत कार्यालय के पास नहर पुलिया से किया गया गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 01 मोटर साइकिल पल्सर बिना नम्बर प्लेट, 01 अदद गद्दा, 02 अदद रजाई, व स्टील, तांबे के कुछ घरेलू बर्तन किया गया बरामद-
घटना का संक्षिप्त विवरण-दिनांक 21/22.03.2025 को थाना जेठवारा क्षेत्रान्तर्गत वादी निवासी ग्राम महियामऊ में आरोपियों द्वारा वादी के घर में घुस कर सामान चोरी करने के प्रकरण में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जेठवारा में मु0अ0सं0 48/25 धारा 331(4)/305 बीएनएस बनाम 02 नामजद अभियुक्त व 01 अज्ञात के विरूध्द अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा आपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, प्रतापगढ़ श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती करिश्मा गुप्ता के कुशल पर्वेक्षण में थाना जेठवारा थानाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह के नेत्तृत्व में थाना जेठवारा के उ0नि0 श्री राजीव वर्मा मय हमराह का0 आशुतोष चौबे, का0 जयप्रकाश यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान, मुखबिर की सूचना पर दिनांक 24.03.2025 को थाना जेठवारा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-48/25 धारा 331 (4) / 305 बीएनएस से संबंधित वांछित 02 अभियुक्तों 1- हीरालाल पाण्डेय पुत्र काशीनाथ पाण्डेय नि0 बजवा पार थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ व 2- अमित यादव उर्फ कल्लू पुत्र रामदुलारे यादव नि० लक्ष्मण का पुरवा महियामऊ थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को चोरी के 01 मोटर साइकिल पल्सर बिना नम्बर प्लेट, 01 अदद गद्दा, 02 अदद रजाई, व स्टील, तांबे के कुछ घरेलू बर्तन के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- हीरालाल पाण्डेय पुत्र काशीनाथ पाण्डेय नि0 बजवा पार थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ ।
2- अमित यादव उर्फ कल्लू पुत्र रामदुलारे यादव नि० लक्ष्मण का पुरवा महियामऊ थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछने पर अपनी गलती की माँफी मांगते हुए एक स्वर में बता रहे है कि जो गद्दा व रजाई तथा बोरी में बर्तन है । यह सब मेरे ही परिवार के दीपक पाण्डेय का है । हम दोनो लोगो ने उनके घर में घुसकर दिनांक 21/22/.03.2025 को यह सामान चोरी किया था । आज इसे मौका पाकर बेचने के लिये जा रहे थे । रास्ते में आप लोगो ने हमे पकड़ लिया ।
बरामदगी–
चोरी के 01 मोटर साइकिल पल्सर बिना नम्बर प्लेट, 01 अदद गद्दा, 02 अदद रजाई, व स्टील, तांबे के कुछ घरेलू बर्तन बरामद ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम–
उ0नि0 श्री राजीव वर्मा मय हमराह का0 आशुतोष चौबे, का0 जयप्रकाश यादव थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ ।