प्रतापगढ़ पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों की गिरफ्तार किया जिनके ऊपर आरोप है कि वह धार्मिक भावनाओं को ठोस ठेस पहुंचाने धर्म परिवर्तन करते हैं पकड़े गए तीनों आरोपी क्षेत्र के हिंदू समाज के लोगों को पहले फैसला कर और लालच देकर ईसाई समाज अपनाने का लालच देते इससे बड़ी संख्या में हिंदू लोग ईसाई धर्म अपना रहे हैं कल इस मामले में वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक पुलिसकर्मी से हाथापाई भी करते वीडियो वीडियो में दिखाई दिए थे उसमें भी आरोप लगाया जा रहा था की बड़ी संख्या में हिंदू समाज कोई इसाई बनाया जा रहा है धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है लालच देकर हिंदू संगठन भी सक्रिय हो गया था और बवाल काट दिया था जिसका पुलिस ने रामसकल यादव पुत्र हरिहर यादव निवासी ग्राम बेहटा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।मोनू कुमार पुत्र बद्री प्रसाद निवासी ग्राम लबेदा व सोनू उर्फ जयप्रकाश पुत्र बद्री प्रसाद निवासी ग्राम लबेदा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट भी देखे

प्रेस नोट दिनांक 24.03.2025
थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़

एसपी डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में थाना पट्टी पुलिस की बड़ी कार्यवाही-

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने/ धर्म परिवर्तन कराने के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना पट्टी पुलिस द्वारा ग्राम लबेदा से किये गये गिरफ्तार

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 23.03.2025 को ग्राम लबेदा थाना पट्टी, प्रतापगढ़ निवासी वादी के घर के पड़ोस में आरोपीगणओं द्वारा विगत कुछ दिन से गांव व आसपास गांव के कुछ व्यक्तियों को एकत्र कर हिंदू धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने का प्रलोभन दिया जा रहा था । थाना पट्टी पर वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 75/25 धारा 299/115 (2)/351 (2) BNSव3/5 (1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 बनाम 03 अभियुक्त नामजद पंजीकृत किया गया था ।

प्रतापगढ़ ।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री दुर्गेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री मनोज कुमार सिंह रघवंशी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना पट्टी प्रभारी निरीक्षक श्री आलोक कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 संतोष कुमार पासवान मय हमराह उ0नि0 रोहित यादव, का० केहरी सिंह, का0 सोनू कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वाँछित वारण्टी, विवेचना, दबिश के दौरान थाना पट्टी के मु0अ0सं0 75/25 धारा 299/115 (2)/351 (2) BNSव3/5 (1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 से संबंधित वांछित अभियुक्त 1. रामसकल यादव पुत्र हरिहर यादव निवासी ग्राम बेहटा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़, 2. मोनू कुमार पुत्र बद्री प्रसाद निवासी ग्राम लबेदा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ, 3. सोनू उर्फ जयप्रकाश पुत्र बद्री प्रसाद निवासी ग्राम लबेदा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के ग्राम लबेदा से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. रामसकल यादव पुत्र हरिहर यादव निवासी ग्राम बेहटा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।
  2. मोनू कुमार पुत्र बद्री प्रसाद निवासी ग्राम लबेदा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ ।
  3. सोनू उर्फ जयप्रकाश पुत्र बद्री प्रसाद निवासी ग्राम लबेदा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 संतोष कुमार पासवान मय हमराह उ0नि0 रोहित यादव, का० केहरी सिंह, का0 सोनू कुमार थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।

Facebook Comments