खबर प्रतापगढ़ से संबंधित है जहां एसटीएफ यूनिट प्रयागराज में जनपद प्रतापगढ़ और जनपद भदोही से वांछित तथा 50-50 हजार के दोनों जनपद के इनामी जुनैद को मुंबई से गिरफ्तार किया है
जुनैद अहमद प्रतापगढ़ के थाना रानीगंज क्षेत्र के रामदेव पट्टी का रहने वाला है जिसे महाराष्ट्र से 23 मार्च को गिरफ्तार किया गया है
जुनैद के ऊपर जनपद भदोही में हत्या अभियोग में वांछित होने पर 50 हजार रुपए का इनाम था साथ-साथ प्रतापगढ़ में गैंगस्टर के मामले में 50 हजार का इनाम था
एसटीएफ प्रयागराज की टीम में अप निरीक्षक विनय तिवारी मुख्य आरक्षी साजिद अली,अजय सिंह यादव प्रवीण जायसवाल मय चालक मुख्य आरक्षी राम लखन पाल की टीम ने जुनैद को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है
जुनैद के विरुद्ध हत्या हत्या के प्रयास रंगदारी मांगने संबंधित जनपद प्रतापगढ़ बाराबंकी भदोही में कई अभियोग पंजीकृत है
जुनेद पर कुल 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जुनैद को एसटीएफ प्रयागराज की टीम ने मुंबई से गिरफ्तार किया है
दिनांक 21.10.2024 को वह अपने साथी फरमूद के साथ बाइक से भदोही गया जहां पर वह अपने साथियों के साथ मिलकर भदोही के निवासी योगेंद्र बहादुर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद से वे मुंबई में छिप कर रहने लगा
जुनैद को महाराष्ट्र के जनपद थाने के ग्रामीण महाराष्ट्र के शाहपुरा में दाखिल किया गया जिसे संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड प्राप्त किया गया आगे की कार्रवाई जनपद भदोही के थाना भदोही द्वारा की जाएगी
