बुलंदशहर: तेज़ रफ़्तार डंफर के टायरों के बीच में फंसा साइकल सवार छात्र, छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत।

हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने रोड़ जाम करने का किया प्रयास, डंफर चालक की भी भीड़ ने की धुनाई।

पुलिस ने भीड़ से मुक्त कराकर हिरासत में लिया डंफर चालक, लाठियां भांजकर भीड़ को भी दौड़ाया गया।

घंटो की मसक्कत टायरों के बीच से निकाला जा सका मृतक छात्र का शव,
पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतक छात्र का शव।

बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के जेवर स्टैंड के पास का मामला।

Facebook Comments