सरफ़राज़ खान रणजी ट्रॉफी में मुम्बई की तरफ से खेलते हुए तेहरा शतक जड़ कर रातों रात सितारे की मानिंद चमक गए।

सरफ़राज़ मूल रूप से यूपी के आज़मगढ़ के रहने वाले हैं, हालांकि उनके पिता नौशाद खान की पढ़ाई लिखाई मुम्बई से हुयी है, यहीं पले बढ़े हैं मुम्बई के कुर्ला इलाके में रहते हैं, सरफ़राज़ के पिता नौशाद खान को बचपन से ही क्रिकेट से लगाव था, इण्डिया टीम के लिए खेलना उनका सपना था, लेकिन यह सपना उनका सकार नहीं हुआ तो अपने बेटों को देश के लिए क्रिकेट खेलाने का सपना संजोया, फिलहाल उनके तीनों बेटे क्रिकेट के जगत में अच्छा कर रहे हैं।


सबसे बड़े बेटे सरफ़राज़ (22) इन दिनों रणजी ट्रॉफी में ट्रिपल सेंचुरी 301 रन नाबाद फिर डबल सेंचुरी 226 रन नाबाद जड़कर सुर्खियों में है, सरफ़राज़ खान मुम्बई इण्डियन और किंग इलेवन पंजाब के लिए IPL खेल चुके हैं, सरफ़राज़ उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब एक स्कूल टूर्नामेंट में 400 की पारी खेली थी।


उनके दूसरे बेटे 21वर्ष के मोइन खान हैं जो अभी क्लब लेबल पर क्रिकेट खेलते हैं जबकि सबसे छोटे बेटे मुशीर खान मुम्बई अंडर-19 से बिहार ट्रॉफी में खेल रहे हैं।

सरफ़राज़ के पिता नौशाद अपने बच्चों के साथ बाप के रूप में कम एक कोच की भूमिका में ज़्यादा पेश आते हैं, उनका सपना है कि उनके तीनों बेटे भारत के लिए खेलें।

Facebook Comments