संभल।संभल के धनारी थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह में शराब पीने के बाद दो लोगों की मौत हो गई. ग्राम प्रधान व मृतक की पत्नी ने मौत की वजह जहरीली शराब को बताया है लेकिन एसपी का कहना है कि मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद साफ होगी.
शराब पीने के बाद दो लोगों की मौत का मामला परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

धनारी थाना क्षेत्र के नगला चतुर्भान पुर गाँव का है जहां शादी के प्रोग्राम में शराबखोरी हो रही थी.
गांव के एक समेत दो लोगों की शराब पीने के बाद हालत बिगड़ी पुलिस के अनुसार डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
देर रात हुई दो मौतों के बाद पुलिस आनन फानन मौके पर पहुंची शव कब्जे में लेकर पीएम को भेजे.
ग्राम प्रधान के अनुसार जहरीली शराब से मौत हुई हैं.
वहीं एसपी यमुना प्रसाद मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं मान रहे हैं एसपी का कहना है कि और लोग भी खा पी रहे थे.पोस्टमार्टम के बाद वजह साफ होगी.सभी साक्ष्यों को कब्जे में ले लिया गया है.
वजह जहरीली शराब हो या कुछ और दो मोतों के बाद शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई हैं.एक और बड़ा सवाल बाकी है यदि जहरीली शराब मौत की वजह रही तो आखिर कौन मौत के खेल को धंधे के रुप में किस तरह खेल रहा था.

Facebook Comments