मौसम की लाख सख़्तियों के बावजूद लखनऊ में caa,nrc और npr के ख़िलाफ़ धरने पर बैठी महिलाओं के हौसले में कोई कमी नही आयी है बल्कि इनके जोश में दिन ब दिन और इज़ाफ़ा देखा जा रहा है दिल्ली की शाहीन बाग़ की तर्ज़ पर लखनऊ में भी
एक महीने से मुसलसल महिलाओं का धरना प्रदर्शन जारी है।
सरकार की बेरुखी के चलते लखनऊ के घंटाघर और गोमती नगर के उजरियाव में caa nrc और एनपीआर के विरोध में धरने पर बैठी महिलाओं के हौसलो में कोई कमी नही आयी है बल्कि दिन ब दिन इनके जज़्बों में मौसम की लाख सख़्तियों के बावजूद भी इज़ाफ़ा देखा जा रहा है यह महिलाएं दिन रात लगातार धरने में बैठ कर सरकार से caa को वापस लेने की मांग कर रही है।
शायद इस दौर की तारीख़ में पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है जब मुल्क के कई अलग अलग हिस्सो में सरकार के लाये हुए किसी क़ानून की मुख़ालफ़त में इतनी बड़ी तादाद में महिलाएं सड़को पर उतर के लगातार धरने प्रदर्शन के ज़रिए विरोध दर्ज करा रही है हालांकि सरकार अपने लाये हुए caa के क़ानून पर फिलहाल पीछे हटती नही दिखायी दे रही है लेकिन यह महिलाएं भी लाख सख़्तियों के बावजूद अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठी है।