रायपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके को नक्सली गतिविधियों के लिए जाना जाता है। बीते साल नक्सली घटनाओं में आई कमी ने सुरक्षाबलों को राहत दी थी, मगर एक बार फिर नक्सली सिर उठाने लगे हैं। नक्सलियों के हाईटेक होने की बातें सामने आ रही है। उनके पास बुलेटप्रूफ जैकेट भी हैं, यह सूचना पुलिस और सुरक्षा बलों के लिए चिंता बढ़ाने वाली है।
माओवादी हिंसा प्रभावित सुकमा जिले में बुधवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ नक्सलियों के हाईटेक होने का संदेश दे गई है। इस मुठभेड़ में शामिल कई नक्सली बुलेट प्रूूफ जैकेट के साथ हेलमेट पहने हुए थे। यह पहला मौका है जब नक्सली बुलेट प्रूफ जैकेट पहने दिखे। सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने स्वीकारा कि तोंडामरका और कसालपाड़ में मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सली बुलेट प्रूफ जैकेट में दिखे हैं।
छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डी.एम. अवस्थी ने भी नक्सलियों के बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने की बात स्वीकार की है। डीजीपी अवस्थी के मुताबिक तोंडामरका में नक्सलियों से पुलिसबल की मुठभेड़ हुई थी और जब पुलिसबल लौट रहा था, तभी कसालपाड़ में नक्सलियों ने घात लगाकर हमला बोल दिया। इस मौके पर देखा गया कि कुछ नक्सली बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे। यह पहला अवसर है जब नक्सली बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए दिखे।

(रायपुर से इस्तेखार अहमद की रिपोर्ट)

Facebook Comments