ट्रंप के दौरे पर सैकड़ों करोड़ रुपए बहा करके ऐसा लग रहा है जैसे कोई भाग्यविधाता आ गया हो, अमेरिकी चुनाव प्रचार या भारतीय मूल के लोगों में सहानुभूति प्राप्त करने के लिए नमस्ते ट्रंप इलेक्शन पैकेज बनता जा रहा है दिल्ली ना लाकर अहमदाबाद ले जाना समझ से बाहर है प्रमोद तिवारी
वाराणसी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो दिवसीय भारत दौरे को लेकर बड़ा बयान जिस तरह की आवभगत हो रही है वह कुछ ज्यादा है देश की राजधानी और राजनैतिक राजधानी दिल्ली पहले आना चाहिए था उसके बाद कहीं और ले जाते अहमदाबाद ले जाने की बात कुछ समझ में नहीं आ रही है, जापान के राष्ट्राध्यक्ष हाय अहमदाबाद ले गए वहां झूला झुलाने का प्रकरण बहुत मशहूर हुआ था देखिए ट्रंप को क्या झूला झूलाते हैं चुनाव का झूला झूलाते हैं या कुछ और, ट्रंप दौरे के विरोध को मैं उचित नहीं मानता, सरकार किसी की हो किसी दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्ष का विरोध नहीं होना चाहिए।