अलीगढ़ नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भारी तादात में महिला पुरुष इकट्ठा होकर बैठे जीवनगढ़ पुलिया पर धरने पर, हिंदूवादी नेता विनय की गिरफ्तारी की कर रही हैं मांग, कानून में संशोधन की भी कर रही हैं मांग, सुरक्षा की दृष्टि से भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात, आने जाने वाले राहगीरों को हो रही है खासी परेशानी, मेडिकल को जाने वाले अहम रास्ते को भी कर रखा है जाम, ऊपरकोट पर 2 दिन पहले हुए पथराव और फायरिंग के मामले में पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की कर रही है मांग, क्वारसी थाना क्षेत्र के जीवन गढ़ पुलिया पर हुआ प्रदर्शन।
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने धरना प्रदर्शन के लिए अनुमति शाह जमाल इलाके में दी थी, बावजूद इसके 2 दिन पहले भारी तादाद में महिला इकट्ठे होकर ऊपरकोट कोतवाली पहुंच गई और कोतवाली के चारों तरफ़ रोड जाम कर दिए, काफी समझाने के बावजूद भी महिलाओं ने जाम नहीं खोला, उसी बीच प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन पर पथराव किया था, पुलिस ने बचाव में आंसू गैस के गोले भी चलाए थे, हालांकि इस घटना में दो सब इंस्पेक्टर सहित 12 लोग घायल हुए थे जिनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है, इसी दौरान हिंदूवादी नेता विनय पर भी 307 का मुकदमा दर्ज हुआ है, अब महिलाएं विनय की गिरफ्तारी की मांग और कानून में संशोधन की मांग को लेकर सैकड़ों की तादाद में बाईपास जाम करके बैठी हैं महिलाएं, हालांकि जिले में सेक्टर टीम लगा दी गई है और आसपास के जिलों का भारी दल में पुलिस फोर्स तैनात है, पुलिस ने अब तक 150 नाम सहित लगभग 32 सो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, बसपा से महिला पार्षद को भी नाम दर्ज किया गया है, एसएससी मुनिराज ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले में पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच कर रही है और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।