समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज घंटाघर मैदान, लखनऊ में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में चल रहे धरने में दो महिलाओं की मौत पर उनके पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी गई।
समाजवादी पार्टी की ओर से 23 फरवरी 2020 की रात 20 वर्षीया तैयबा निवासी डालीगंज लखनऊ और 7 मार्च 2020 की रात 55 वर्षीया फरीदा निवासी तहसीनगंज, लखनऊ की मौत पर श्री अखिलेश यादव की शोक संवेदना पीड़ित परिवारों तक पहुंचाई गई और तैयबा के पिता श्री फखरूद्दीन और फरीदा के पति श्री शाकिर अली को क्रमशः 2-2 लाख रूपये की आर्थिक मदद दी गई।
पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने के लिए समाजवादी प्रतिनिधिमण्डल में श्रीमती जूही सिंह, पूजा शुक्ला, मो0 एबाद, मुजीबुर्रहमान बबलू, जेबा यास्मीन, फखरूल हसन चांद, शफत कुरैशी, शीला यादव, कांची कुमारी, राजू यादव, दुर्गेश कुमार, शकील अहमद, सालिग तथा अकील खान शामिल थे।
एनआरसी के धरने पर दो महिलाओं के मौत पर सपा दो दो लाख की दी आर्थिक मदद
Facebook Comments