चक्रवर्ती बवण्डर ने एक दर्जन गांवों में मचाई तबाही एक अधेड़ की मौत दो दर्जन घायल
बवंडर ने मचाई तबाही, एक की मौत महिला की हालत गम्भीर प्रयागराज रेफर। पेड़ के नीचे दब कर राम बहादुर की मौत, महिला ग्राम प्रधान मलबे में दबकर हुई गम्भीर। टीन टप्पर व चार पहिया वाहन बवंडर में उड़े, बड़े बड़े पेड़ व विद्युत पोल उखड़े। ट्रांसफार्मर भी गिरा, तमाम बाइक पेड़ गिरने से हुई छतिग्रस्त।
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज तहसील क्षेत्र के दुर्गागंज बाजार सहित लगभग एक दर्जन गांवों में चक्रवर्ती बवण्डर ने तबाही मचाई जिसमें जानवर को बचाने गए रामबहादुर यादव (55) पुत्र गुलाब यादव के ऊपर पेड़ गिर जाने की वज़ह से दब कर मौके पर ही मौत हो गई वही सराय सेत राय के प्रधान रामशिरोमणि की पत्नी शान्ति देवी के ऊपर दीवाल गिरने से घायल हो गई जिनका इलाज प्रयागराज में चल रहा है।
मौके पर उपजिलाधिकारी रानीगंज क्षेत्रधिकारी रानीगंज थाना अध्यक्ष सहित भारी संख्या में प्रशासन बचाव कार्य किये घायलों को अस्पताल भेजे रास्तो में गिरे पेड़ो को हटवाये