डेरवा जूता चप्पल व्यवसाई को मामूली बिवाद में पड़ोसी दुकानदार ने मारी गोली मौके पर थाना जेठवारा पुलिस पहुंची यूनुस के लड़के मुम्ताज अहमद के ऊपर जानलेवा हमला
सूत्र:-नाली के विवाद में व्यापारी को मारी गोली!डेरवा में जूता चप्पल व्यवसाई को मामूली विवाद में पड़ोसी दुकानदार ने मारी गोली। मौके पर थाना जेठवारा पुलिस पहुंची।निसार अहमद पुत्र यूनुस के ऊपर जानलेवा हमला।दिनदहाड़े बीच बाजार गोली चलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप।
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के डेरवा बाजार में निसार 32 पुत्र यूनुस डेरवा बाजार में जूता चप्पल की दुकान खोल रखी है प्रति दिन की तरह आज शनिवार को भी वह दुकान पर आया तभी किसी बात को लेकर बगल ही लव कुश होटल के मालिक कुछ बात हो रही थी तभी होटल मालिक का भांजा तमंचे से निसार के ऊपर गोली चलाने लगा जिससे निसार घायल हो गए सूचना पर पहुँचीं पुलिस घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद