कोरोनावायरस के चलते पूरा देश 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। राजस्थान सरकार ने पहले ही लॉकडाउन कर रखा था। ऐसे में यहां लॉकडाउन का तीसरा दिन है। राजधानी जयपुर की सड़कें सूनीं हैं। दवा, दूध और जरूरी सामानों की दुकानें खुली हुई हैं। लोग खरीददारी कर रहे हैं, लेकिन भीड़ नहीं है। लोग पिछले दो दिनों की तुलना में बुधवार को ज्यादा एहतियात बरतते नजर आए। सतर्कता का सबसे अच्छा उदाहरण दुकानदार दे रहे हैं। यहां कुछ दुकानदारों ने ग्राहकों के लिए एक-एक मीटर की दूरी पर मार्क कर दिए हैं, ताकि खरीददार दूर-दूर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर सकें।
Facebook Comments