प्रतापगढ़। कोरोना वायरस इस वक़्त पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिए हुए है, हिन्दुस्तान में भी कोरोना संक्रमितों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से भारत सरकार ने 14 अप्रैल तक लाॅकडाउन घोषित किया है,


” मुहम्मद साहब ने जहाँ ताऊन की बीमारी हो वहाँ जाने से मना फरमाया है, और वहाँ के लोगों को दूसरी जगह जाने से भी रोका है”
मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने यह एहतियाती तदबीर अल्लाह की ज़ात पर पूरा भरोसा होने के बावजूद भी दी है, बीमारियाँ अल्लाह की तरफ़ से होती हैं और शिफा भी उसी की मरज़ी से हासिल होता है।

हुकूमत के ज़रिए लिए गये फैसले एहतियाती तदबीर के तौर पर ही हैं, जिन देशों ने इस वायरस को हल्के में लिया उनहें भारी क़ीमत चुकानी पड़ रही है।

इस लिए मेरी आपसब से अपील है कि…

•सफाई सुथराई का ख्याल रखें।
•भीड़ इकठ्ठा होने से और भीड़ वाली जगह जानें से बचें।
•मस्जिदों में इमाम, मुअज़्ज़िन, ख़ादिम ही नमाज़ पढ़ने। •जाएं बाक़ी लोग अपने अपने घरों पर नमाज़ अदा करें।
•अपने पास पड़ोस के ग़रीबों का ख्याल रखें, और उनकी मदद करें।
•अगर कोई व्यक्ति कहीं भीड़ भाड़ वाली जगह से आया हो या विदेश से आया हो तो वह खुद को 14 दिन घर में ही क़ैद रखें, और राज्य कोरोना कंट्रोल रूम के टोलफ्री नम्बर पर स्वास्थ्य विभाग को अपनी जानकारी दें।

•और अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित है तो उसे और उसके परिवार को हिक़ारत की निगाह से न देखें, बल्कि उसकी हर संभव मदद करें।

•शबे-बारात में सभी मुसलमान अपने अपने घरों में इबादत करें, कब्रिस्तान ना जाकर घरों ही से ईसाले सवाब करें।

Facebook Comments