समाजवादी पार्टी की आपत्ति के बाद रोकी गई काउंटिंग,जाने वजह

उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के लिए हो रहे राज्यसभा के चुनाव आज हुआ सदस्यों ने अपना अपना मतदान दिया इसके बाद मत करना शुरू हुई लेकिन मतगणना को बीच में ही रोकना पड़ा जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी और सुभासपा आपत्ती जताई कि भाजपा के एक विधायक का वोट उसके किसी सहयोगी से डलवाये गए हैं और सुभासपा का कहना है तू उसका एक विधायक बिना दिखाएं अपना वोट कर दिया है जिसकी वजह से काउंटिंग बीच में रोकी गई है एक अकाउंट पर पेज फंसा हुआ है सपा के एमएलसी उदयवीर सिंह ने बताया कि आपत्तियों के कारण मतगणना बीच में रुकी गई है जब तक इसका निस्तारण नहीं हो जाएगा तब तक दोबारा से गिनती शुरू नहीं होगी अब देखना यह है कि आपात निस्तारण के बाद क्या निष्कर्ष निकलता है और कौन बाजी मारता है

Facebook Comments