मजदूरी न करने पर महिला को पीटा केस दर्ज

मजदूरी न करने पर मीरा देवी को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया मीरा देवी की तहरीर पर राजेश शुक्ला आशुआ उमंग शुक्ला के खिलाफ मारपीट एससी-एसटी का केस दर्ज पूरा मामला मांधाता के बांसूपुर गांव का


अपने घर में फांसी लगाकर युवक ने दी जान

शनिवार की रात एक युवक ने अपने घर में फांसी लगा ली सुबह जानकारी होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया युवक की पत्नी 6 महीने की बच्चों के साथ मायके गई थी


मां बेटी को तेज़ाब डालने की दी धमकी पुलिस से शिकायत

अमी की छात्रा से गांव के ही एक योग द्वारा लगभग 4 महीने से छेड़खानी की जा रही है

आरोपी युवक छात्रा से शादी का दबाव बना रहा है यूपी के इनकार के बाद तेजाब फेक कर उसे और उसकी मां को जला देने की धमकी दे रहा है पूरा मामला कुंडा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है


संदीप परिस्थितियों में युवक की मौत चारपाई पर मिला शव मचा हड़कंप

परिजनों के साथ घर के अंदर सो रहा युवक सुबह देर तक नहीं उठा तो परिजन उसे जगाने गए जब उसके पास गए तो युवक को देखकर दंग रह गए युवक चारपाई पर मृत पड़ा हुआ था पूरा मामला प्रतापगढ़ जनपद के लीलापुर थाना क्षेत्र के सागर पुरानी बाजार का


छोटी बच्ची के गले में फंसा सिक्का प्रयागराज रेफर हालत नाजुक

4 साल की एक बालिका रविवार को घर में खेल रही थी किसी ने उसे₹5 का एक सिक्का दे दिया खेलते समय सिक्का बच्चों की गले में फस गया इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल के जहां से हालत नाजुक देख प्रयागराज रेफर कर दिया गया पूरा मामला प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के रजवापुर का बताया गया

हत्या के प्रयास व दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना कोतवाली देहात)-

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में *आज दिनांक 25.02.2024 को थाना कोतवाली देहात से थानाध्यक्ष उ0नि0 श्री विनीत उपाध्याय मय हमराह व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर *थाना कोतवाली देहात के मु0अ0सं0 57/24 धारा 307, 376(डी) ए भादवि व धारा 5(जी)/6 पाक्सो एक्ट* में 02 वांछित अभियुक्तों 01. विनोद कुमार प्रजापति पुत्र स्व0 अलगू राम प्रजापति 02. आशीष सरोज पुत्र राम सहाय सरोज नि0गण ग्राम पड़वासी थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ को टीवीएस स्टार सिटी मोटर साइकिल के साथ थानाक्षेत्र कोतवाली देहात के पड़वासी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। मोटर साइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः

01- विनोद कुमार प्रजापति पुत्र स्व0 अलगू राम प्रजापति नि0ग्राम पड़वासी थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़।
02- आशीष सरोज पुत्र राम सहाय सरोज नि0ग्राम पड़वासी थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़।

पुलिस टीम- थानाध्यक्ष उ0नि0 श्री विनीत कुमार उपाध्याय मय हमराह थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़।

स्वाट टीम- प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव मय हमराह आरक्षी पंकज दुबे, आरक्षी श्री राम , आरक्षी अनुपम पाथरे, आरक्षी जागीर सिंह, आरक्षी राजेन्द्र कुमार ।

डा0 राम चन्द्र विधि स्मारक महाविद्यालय रानीगंज के छात्र छात्राओं को जिला कारागार का कराया गया भ्रमण

प्रतापगढ़।शासन की मंशानुरूप आज नीरज कुमार बरनवाल अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार डा0 राम चन्द्र विधि स्मारक महाविद्यालय रानीगंज के छात्र छात्राओं को जिला कारागार का भ्रमण कराया गया। जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को मिलने वाली निःशुल्क विधिक सहायता हेतु लीगल एड क्लीनिक, चिकित्सा संबंधी सुविधा हेतु स्थापित जेल अस्पताल, ज्ञानार्जन हेतु स्थापित पुस्तकालय, कौशल विकास मिशन के अंतर्गत बंदियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम, भोजन व्यवस्था हेतु स्थापित भोजनालय, वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम, खेल के मैदान, मुलाकाती स्थल का भ्रमण कराते हुए आवश्यक जानकारी दी गई । इस अवसर पर प्रभारी अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने कारागार छात्र छात्राओं को जेल सम्बन्धी जानकारी कहा कि आप सभी समाज के जागरूक व्यक्ति हैं, समाज में लोगों को जागरूक करें कि छोटी छोटी बातों को लेकर आपस में लड़ाई झगड़े न करें , आपसी विवाद का निस्तारण सुलह समझौता से कर लें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बंदियों को दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायता के संबन्ध में जेल विजिटर विश्वनाथ प्रसाद त्रिपाठी एडवोकेट ने छात्र छात्राओं को आवश्यक जानकारी दिया। उप जेलर आफताब अंसारी के दिशा निर्देशन में छात्र छात्राओं को जेल का भ्रमण कराया गया। लॉ कॉलेज के 65 छात्र छात्राओं की टीम प्राचार्य डा0 सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में जिला कारागार आई , जहां पर सभी छात्र छात्राओं के परिचय पत्र को देखकर कारागार में प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं में आवश्यक जानकारी लेने के लिए भारी उत्साह देखा गया। इस मौके पर उप जेलर शारदा देवी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद महिला खेल स्पर्धा का हुआ समापन

हमारे देश की बेटियॉ किसी से कम नही, हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है-प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री ने विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

प्रतापगढ़। आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)/जनपद के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश की बेटियॉ किसी से कम नही है और हर क्षेत्र में वह अपनी प्रतिभा से परचम लहरा रही है। प्रभारी मंत्री आज यहां जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद महिला खेल स्पर्धा के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। प्रभारी मंत्री जी ने सांसद महिला खेल स्पर्धा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों शील्ड, प्रमाण पत्र/डेमो चेक प्रदान कर सम्मानित किया। प्रभारी मंत्री जी ने समस्त महिला खिलाड़ियों को शुभाकामनायें दी और कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से आयी हुई बेटियों ने खेल स्पर्धा के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का कार्य किया है यह बहुत ही सराहनीय है। प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से हमारे देश के खिलाड़ियों ने अच्छा खेल खेलकर अपना नाम देश में ही नही बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है और देश की छवि को रोशन करने का कार्य किया है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने खेल के क्षेत्र में देश को छवि को बदलने का कार्य किया है। कामन वेल्थ गेम्स में जब पहले हमारा देश प्रतिभाग करत था मुश्किल से 2 या 4 मेडल ही ला पाता था, माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रेरणा से इस बार 100 से अधिक मेडल जीतने वाला देश बना है। हमारे देश के बहुत सारे खिलाड़ियों ने पदक जीतने का कार्य किया है, हम सभी लोग खेलों के प्रति जागरूक हुये है। उन्होने कहा कि सांसद जी के प्रयास से सांसद महिला खेल स्पर्धा प्रतियोगिताओं के माध्यम से विभिन्न खेलों में रूचि रखने वाले खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है वह अत्यन्त सराहनीय है और यह उम्मीद है कि हमारे देश की जो बेटियॉ है राज्य, देश एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना व अपने देश के नाम रोशन करेंगी। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई लिखाई, परवरिश एवं विवाह तक विभिन्न योजनायें संचालित कर उन्हें लाभान्वित कर रही है जिससे हमारे देश की महिलायें सशक्त बन सके। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार बेटियों एवं महिलाओं के लिये सदैव तत्पर है।
इस अवसर सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि जनपद की बेटियॉ आगे बढ़कर आई0ए0एस0, पीसीएस, डाक्टर, इंजीनियर, सांसद, विधायक बनकर देश एवं प्रदेश की सेवा करेंगी। देश सशक्त और मजबूत तभी हो सकता है जब हर क्षेत्र में मातृ शक्तियों की एक अहम भूमिका होगी। बेटियॉ देश की भविष्य है इसलिये बराबर उनका ख्याल देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी स्वयं रखते है इसलिये उन्होने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटी बढ़ाओं का नारा बुलन्द किया है। सांसद ने कहा कि हमारी बेटियॉ हर मुकाम पर अपना परिचम लहरा रही है तथा हर तरफ देश का सम्मान बढ़ाने का कार्य कर रहीं है। उन्होने कहा कि हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना है कि हमारा देश विकसित राष्ट्र कैसे बने। इस अवसर पर सांसद संगम लाल गुप्ता ने खेल स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी विजेता/उप विजेता खिलाड़ियांं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सांसद महिला खेल स्पर्धा के प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि खेल स्पर्धा के माध्यम से ग्रामीण अंचल की छात्राओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिल रहा है। उन्होने सांसद जी से जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम के विस्तार व सौन्दर्यीकरण हेतु अनुरोध किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। प्रभारी मंत्री जी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह को सांसद महिला खेल स्पर्धा को सकुशल सम्पन्न कराने में योगदान हेतु स्मृति चिन्ह भेंट किया।
सांसद महिला खेल स्पर्धा के बालीबाल प्रतियोगिता में स्पोर्टिंग क्लब मल्हूपुर मानधाता विजेता व टीचर्स गु्रप बेसिक शिक्षा प्रतापगढ़ उपविजेता, कबड्डी प्रतियोगिता में कालिका इण्टर कालेज मोहनगंज विजेता व स्टेडियम प्रतापगढ़ उपविजेता रही। कुश्ती में शिवगढ़ की आरती सिंह ने प्रथम, मानधाता की आज्ञा सिंह पटेल ने द्वितीय व सदर की निशा विश्वकर्मा तथा आकांक्षा पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में सण्ड़वा चन्द्रिका की विभा पाल प्रथम, वन्दना सरोज पट्टी द्वितीय, आयुशी गुप्ता रानीगंज तृतीय रही। 800 मीटर की दौड़ के नम्रता सिंह ने प्रथम, वर्षा सिंह ने द्वितीय व अंशिका धुरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान सांसद जी ने महिला बैडमिन्टन में प्रतापगढ़ की स्टेट चैम्पियन सिमरन बानो, समरीन बानो व जैनब बानो को सम्मानित किया। अन्त में राष्ट्रगान के साथ सांसद महिला खेल स्पर्धा कार्यक्रम का समापन हुआ।इस अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर उदयभान सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र शुक्ल, जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज, दिनेश गुप्ता, वरूण सिंह, समाजसेवी रोशन लाल ऊमरवैश्य, सांसद प्रतिनिधि अभिषेक पाण्डेय, पूर्व सहायक निदेशक सूचना आर0बी0 सिंह, व्यायाम शिक्षक राम कुमार सिंह अन्य सम्बन्धित अधिकारी व पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शासकीय अधिवक्ता विवेक उपाध्याय द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर उदयभान सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र शुक्ल, जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज, दिनेश गुप्ता, वरूण सिंह, समाजसेवी रोशन लाल ऊमरवैश्य, सांसद प्रतिनिधि अभिषेक पाण्डेय, पूर्व सहायक निदेशक सूचना आर0बी0 सिंह, व्यायाम शिक्षक राम कुमार सिंह अन्य सम्बन्धित अधिकारी व पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शासकीय अधिवक्ता विवेक उपाध्याय द्वारा किया गया।

Facebook Comments