अखिलेश यादव के मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी की पल्लवी पटेल की तैयारी!

उत्तर प्रदेश में पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी आए साथ।

उत्तर प्रदेश में अपना दल कमेरावादी और AIMIM का गठबंधन होगा।

दोपहर दो बजे लखनऊ के होटल क्लार्क में पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी साझा कॉन्फ्रेंस करेंगे।

AIMIM और अपना दल (कमेरावादी) लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे।

तीन दिन पहले पल्लवी पटेल ने हैदराबाद में ओवैसी से मुलाकात की थी, आज इस गठबंधन को अंतिम रूप देने के लिए ओवैसी लखनऊ आ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश। लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग कर चुका है चुनाव 7 चरणों में होगा और उसका परिणाम 4 जून को आयेगा सभी पार्टियां जनता को अपने पाले में करने के लिए सभी हथकंडे अपना रही है सभी जातीय समीकरण बनाने में लगे है की हम किस पार्टी के साथ शामिल हो के चुनाव लडे तो हम ज्यादा सीट निकाल सकते है

ऐसे में बड़ी खबर आ रही है की उत्तर प्रदेश में अपना दल कामेरावादी पार्टी और एआईएमआईएम पार्टी उत्तर प्रदेश में एक साथ लोकसभा का चुनाव लडेगी जिसके लिए दोनो पार्टी अपनी अपनी तैयारी पूरी एक ली और आज लखनऊ के होटल क्लार्क में दोपहर 2 बजे एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी देगे

इसके पहले हुए उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव में अपना दल कामेरावादी पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ मिल के चुनाव लडे थे लेकिन लोकसभा के चुनाव में सीट बटवारे को ले कर पल्लवी पटेल नाराज हो गई और अब एआईएमआईएम के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने जा रही है।

लखनऊ- सपा विधायक पल्लवी पटेल ने असदुद्दीन ओवैसी की मुलाकात , पल्लवी पटेल ने असदुद्दीन ओवैसी को लखनऊ आमंत्रित किया है,अपना दल और ओवैसी की  पार्टी का यूपी गठबंधन होगा,पल्लवी की दूसरी पार्टी अपना दल का यूपी गठबंधन होगा ,आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसका ऐलान किया जायेगा ,पिछले एक हफ्ते से  पल्लवी,उनके पति कई बार हैदराबाद गए ,पल्लवी पटेल और ओवैसी में आखिरकार सहमति बनी है ,इस गठबंधन में स्वामी प्रसाद को भी जोड़ने की कोशिश हुई थी ,इस  गठबंधन में चंद्रशेखर को भी जोड़ने की कोशिश हुई थी,स्वामी प्रसाद, चंद्रशेखर ने जुड़ने से इंकार कर दिया था  ,चर्चा है की पीस पार्टी भी इसी धड़े में आ सकती है , ये गठबंधन हुआ तो यूपी में ओवैसी की एंट्री होने वाली है.

Facebook Comments