Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

युवक को तमंचा लेकर दबंग द्वारा घर पर आकर धमकाया वीडियो वायरल आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया

एक युवक अपने घर के सामने बैठा था तभी गांव के ही रहने वाला एक युवक पहुंचा और गाली गलौज करने लगा जब युवक द्वारा विरोध किया गया तो तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के लीलापुर थाना क्षेत्र के टीना गांव के रहने वाले प्रवेश सरोज पुत्र राजेश कुमार सरोज मैं पुलिस को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया कि शनिवार को वह अपने घर पर शाम के समय बैठा था तभी गांव के ही रहने वाले दबंग कृष्ण के एक लोग आए और युवक से गाली गलौज करने लगे जिसका युवक द्वारा विरोध किया गया तो आरोपी ने तमंचा निकाल कर उसे जान से मारने की धमकी दी जिससे योग घबरा गया हल्ला गुहार लगने लगा तो गांव कि लोग आने लगी तो आरोपित धमकी देते हुए वहां से भाग गया आरोपित का तमंचे के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

सूत्रों की माने तो वीडियो वायरल होने पर लीलापुर थाना की पुलिस आरोपित को सुबह हिरासत में लिया लेकिन वही एसएओ नीरज यादव का कहना है की तहरीर मिली है जॉच की जा रही है वीडियो की पुष्टि नहीं करते हम

Facebook Comments