इटावा- मुस्लिम धर्म के आने वाले त्यौहार “शबे बारात” को लेकर शहर के कई कब्रिस्तान के बाहर लगाये गये पोस्टर,
लॉक डाउन के चलते मुस्लिम समुदाय के लोगो से शहर काजी एवं कई उलेमाओं ने कब्रिस्तान में आने की अपील की आपको बता दे इस त्यौहार में लोग रात भर मस्जिदों में नमाज़ पढ़ते है और रात में कब्रगाहों में जाकर अपने परिवार के लोगों की कब्र पर जाकर उनके लिए दुआए करते है जिसमें रात भर हजारों लोग मस्जिदों, दरगाहों, कब्रस्तानों में मौजूद रहते है,
साथ ही हिदायत दी कि अगर कोई दिल्ली मरकज़ जमात से लौट कर आया है तो वह प्रशासन का सहयोग करे और आगे आकर अपना चेकअप कराये,
Facebook Comments