नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे। कोरोना महामारी के चलते देश में लाॅकडाउन चल रहा है, 14 अप्रैल लाॅकडाउन का आख़िरी दिन है, प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर के जानकारी दी गई है कि, 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे।
अनुमान लगाया जा रहा है कि लाॅकडाउन बढ़ाने के विषय पर चर्चा करेंगे, पिछले माह, प्रधानमंत्री मोदी ने दो बार 19 और 24 मार्च को संबोधित किया था। 19 मार्च को उन्होंने कोरोना वायरस से जंग और इसे रोकने के बारे में बात की थी। इसके बाद उन्होंने 22 मार्च, रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ का ऐलान किया था। 24 मार्च को उन्होंने इस घातक महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए 21-दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था। इस माह 3 अप्रैल को सुबह 9 बजे उन्होंने एक वीडियो संदेश देकर जनता से रात 9 बजे लाइट बंद कर 9 मिनट के लिए एक दीया, मोमबत्ती, टॉर्च, मोबाइल फोन का फ्लैश लाइट में से किसी एक को जलाने का निवेदन किया था।
लाॅकडाउन-2 में कितने दिन बढ़ेगा लाॅकडाउन, किसको मिलेगी कितनी छूट, इसका जवाब कल सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री के संबोधन में मिलेगा।