देश के अलग अलग राज्यो में फसे लोगो के लिए अच्छी खबर है केंद्र सरकार ने उनको घर वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है

केंद्र सरकार ने उनके लिए विशेष ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में इस बारे में फैसला हुआ। इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा शामिल रहे।

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पहले ही अपने मजदूरों को महाराष्ट्र से वापस लाने के लिए हामी भर दी है।

बिहार सरकार की तरफ से अभी ऐलान होना बाकी है।

रेल मंत्रालय ने अपने सभी जोन्‍स के लिए निर्देश जारी किए हैं। उनसे कहा गया है कि वे राज्‍यों से उनकी डिमांड का पता करें। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो आज-कल में कई और स्‍पेशल ट्रेनें शुरू की जा सकती हैं। उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश ने महाराष्‍ट्र से अपने वर्कर्स को लाने के लिए अनुमति दे दिया है। हालांकि बिहार ने अभी तक रजामंदी नहीं दी है।

 

Facebook Comments