बेकाबू कोरोना- 24 घंटे में 3561 नए केस, संक्रमितों की संख्या 52 हजार के पार व 1783 लोगों की मौत…..

नई दिल्ली :-
 भारत में कोरोना वायरस ने पिछले कुछ दिनों से तेज रफ्तार पकड़ ली है।  देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के  3561 नए मामले सामने आए हैं और 89 लोगों की मौत हुई है। गुरुवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 52952 हो गए हैं और  अब तक 1783 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय केे आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल 52952 केसों में 35902 एक्टिव केस हैं, वहीं 15266 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 651 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 20503 हो गई है। वहीं दिल्ली, मध्य प्रदेश और गुजरात केे भी बुरे हाल हैं।

Facebook Comments