जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष, जामिया महमूदिया प्रबंधक, क़ाज़ी शहर कानपुर, मशहूर आलिम ए दीन, मौलाना मतीन उल हक़ उसामा क़ासमी का आज रात 2:00 बजे हैलेट हॉस्पिटल कानपुर में इंतकाल हो गया,
मौलाना ने जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष होने की हैसियत से लाॅकडाउन में लगातार लोगों की भरपूर ख़िदमत करते रहे।

चन्द दिन पहले बुख़ार हुआ, फिर शुगर और किटनी प्रॉब्लम की वजह से हैलेट हॉस्पिटल में भर्ती हुए, कल रात हार्ट अटैक के बाद तबीयत और ज़्यादा बिगड़ती चली गई, और आज रात 2:00 बजे इंतकाल हो गया।
https://youtu.be/M4691xJcx4A
Facebook Comments