महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने पहली बार आरएसएस पर निशाना साधा बीजेपी पर तंज कसते हुए सीएम उद्धव ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में शायद शिवसेना नहीं रही होगी लेकिन आप भी याद रखें स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा नहीं थी शिवसेना चीफ ने आगे कहा कि केवल ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने से कोई देशभक्त नहीं हो जाता 

सदन में बोलते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी के ‘थाली बजाओ’ वाली अपील पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कम से कम हमने थाली में भोजन उपलब्ध कराया था. लेकिन वे (पीएम मोदी) चाहते थे कि केवल खाली थालियों को ही पीटा जाए स्टेडियम का नाम बदल दिया गया है और अब वे हमसे संभाजीनगर के बारे में पूछते हैं हम इसका नाम बदल देंगे

शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने दिल्ली बॉर्डर पर हो रहे किसान आंदोलन का भी जिक्र किया उन्होंने कहा कि कभी संत नामदेव पंजाब गए थे और उन्होंने वहां काम किया था अब वहां के लोग परेशानी में हैं उनकी बिजली और पानी काट दी जाती है उनके रास्ते में कील लगाए जाते हैं

सीएम उद्धव ने आगे कहा कि अगर चीन देखता तो वे भाग जाते चीन या बांग्लादेश की सीमा पर इस तरह की तैयारी की जाए तो वे घुसपैठ नहीं करेंगे यह देश आपकी निजी संपत्ति नहीं है, यह उनकी (किसानों) भी है

Facebook Comments