बेल्हा का बेटा इंडियन प्रीमियर लीग IPL के 18वें सीजन में अपनी तेज गेंदबाजी से विकट चटकाएंगे। बेल्हा के लाल का चयन रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में बतौर तेज गेंदबाज के रूप में हुआ है। उनका चयन आईपीएल में होने पर प्रतापगढ़ के खिलाड़ीयो में खुशी हैं। वह आइपीएल खेलने वाले प्रतापगढ़ के पहले खिलाड़ी भी होगे इससे पहले IPL में प्रतापगढ़ जनपद से किसी का हुई चयन नहीं हुआ
–
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए हुए साउदी अरब में हो रहे आक्शन में तेज गेंदबाज अभिनंदन सिंह जो प्रतापगढ़ के रहने वाले है उनको RCB ने उनको 30 लाख रुपये में ही खरीदा। आईपीएल में जैसे ही उनको RCB ने खरीदा उनके में गांव में जश्न का माहौल हो गया खुशी मानने लगे
प्रतापगढ़ जनपद के मंगरौरा विकास खंड के उतरास गांव के रहने वाले सेवानिवृत्त प्रो. शिव बलि सिंह के बेटे अभिनंदन सिंह वह तीन भाई और दो बहनों में तीसरे नंबर के बेटे हैं।
इनके बड़े भाई रोशन सिंह मंगरौरा बाजार में बीज भंडार की दुकान हैं। दूसरे नंबर के भाई पंकज सिंह भी साथ रहते है
अभिनंदन सिंह ने इण्टर तक की पढ़ाई लाल साहब सिंह इंटर कालेज मंगरौरा से ही की उसके बाद वह पढ़ाई करने के लिए दिल्ली चला गया
बचपन से ही वह क्रिकेट में शौक रखता था अक्सर वह गांव में होने वाले टूर्नामेंट में आसपास की टीमों से खेलने के लिए जाता था । और अच्छा खेलता था उसकी प्रशंसा होती थी स्नातक की पढ़ाई के लिए वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया पढ़ाई के समय में ही वह दिल्ली स्टेडियम में पंजीयन कराया। अच्छी गेंदबाजी की वजह से उन्हें दिल्ली स्टेडियम की टीम की तरफ से भी खेलने का मौका मिलता रहा। अच्छा प्रदर्शन करता उसका मौका मिलता गया
अभिनंदन के बड़े भाई रोशन सिंह ने बातचीत में बताया कि उनका छोटा भाई अभिनंदन आईपीएल 2023 में कोलकता नाइट राइडर की टीम में अभिनंदन का चयन नेट गेंदबाज के रूप में हुआ था उसकी गेंदबाजी से टीम के खिलाड़ी भी तारीफ करते थे ।
उनके भाई के अनुसार अगस्त 2024 में उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग में अभिनंदन लखनऊ फाल्कन्स की टीम से खेले। 10 मैच में उसने 15 विकेट चटकाए थे ।जिससे वहां पर आए हुए लोग और चयनकर्ता बहुत प्रभावित हुए थे
अभिनंदन के चयन से प्रतापगढ़ में खुशी की लहर हैं और हो भी क्यों न पहला ऐसा मौका है कि अपने जनपद का बेटा आईपीएल खेलेंगे इसके पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि बेल्हा का कोई आईपीएल खेला हों चयन के बाद से ही गांव के लोगों के साथ पूरे जनपद के लोग खुशी से गदगद है अपने जनपद का लाल भी आईपीएल में प्रतापगढ़ जनपद का नाम रोशन करेगी और अपने गेंदबाजी से सब को प्रभावित करेगा प्रतापगढ़ में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी है शर्दी के मौसम में अगर आप प्रतापगढ़ आए तो देखेंगे कि हर क्षेत्र में क्रिकेट टूर्नामेंट देखने को मिलेगा जहां लगभग राज्यस्तरीय टीमें शामिल होती है लेकिन बड़ी संख्या में आप को प्रतापगढ़ से भी मजबूत टीम मिल जाएगी लगभग सभी गांव में एक टीम हो जाती है जो गेंदबाजी बैटिंग के साथ ऑलराउंडर से मजबूत होती है बड़े बड़े खिलाड़ी रहे है गेंदबाजी में 2010 के पहले मान्धाता की टीम में एक युवा जोशीला तेज गेंदबाज निदायल हक था जब वह गेंदबाजी करता था तो दर्शक जाहिर खान के लक़ब से बुलाते थे मुंबई की लोकल टीम में चयन हुआ था लेकिन बाद में सड़क हादसे में पैर में लग जाने से क्रिकेट से दूर हो गए ऐसे ही अच्छे और क्रिकेटर जनपद में रहे है लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि जनपद का भी कोई बेटा आईपीएल खेलेगा
गांव के संतोष सिंह, सुरेंद्र बहदुर सिंह, रूद्र प्रता सिंह, जग लाल वर्मा, राकेश वर्मा सहित गांव के लोगों में खुशी की लहर है। अभिनंदन का चयन आईपीएल में होने पर जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन व मंगरौरा ब्लाक प्रमुख राजीव प्रताप सिंह नंदन ने भी खुशी जताई। कहा कि अभिनंदन ने बेल्हा के युवा खिलाड़ियों के लिए आईपीएल का द्वार खोल दिया है। भविष्य में बेल्हा की प्रतिभा आईपीएल में भी दिखाई देगी।पूरे जिले मेंखुशी की लहर है