प्रतापगढ़ ।स्टाम्प फ्राड का सबसे बड़ा मामला आया सामने ।

तथाकथित भाजपा नेता और चर्चित डाक्टर नें फ्राड कर सरकार को लगाया पचास लाख का चुना ।

पत्नी से डाक्टर साढ़े सात करोड़ की जमीन लेने में फ्राड करते हुए पचास लाख के स्टाम्प की जगह केवल ढाई लाख में करवाई रजिस्ट्री ।

मामलें को संज्ञान में लेकर आयुक्त स्टाम्प नें जारी की नोटिस ।

डॉक्टर नें इस मामलें में किया एक और फ्राड अपनी पत्नी का अभिभावक अपने ससुर को बनाया ।

डाक्टर पर अक्सर ही लगता रहा है आरोप ।

प्रतापगढ़ के चर्चित डॉक्टर हैं अतुल श्रीवास्तव जो शहर के बलीपुर में चलाते हैं चारु नर्सिंग होम ।

Facebook Comments