दिनांक 13.02.2020 को थाना कंधई के जाफरपुर मोड़ पर हुई लूट का खुलासापुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में दिनांक 16.02.2020 को जनपद प्रतापगढ़ के थाना कंधई पुलिस व स्वाट टीम को लुटेरे गैग का पर्दाफाश करते हुये दिनांक 13.02.2020 को थाना कंधई के जाफरपुर मोड़ पर हुई 240000/-रु0 की लूट से सम्बन्धित 03 शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट मे प्रयुक्त मो0सा0, लूट के 95000/-रु0, 01 तमंचा तथा 02 कारतूस बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।गिरफ्तार हुए अभियुक्तों की सूची01. विनोद यादव पुत्र राम चन्दर यादव नि0 मधुपुर थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।02. सलमान पुत्र जावेद अली कुरैशी नि0 चक मझानी थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।03. अजय यादव पुत्र राम करन यादव नि0 मधुपुर थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।इन लोगों के पास से लूट के 95000/-रु0 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल ।*गिरफ्तारी का स्थान:- दि0 16.02.2020 ताला मोड़ के पास पुराने आम क बाग से थानाक्षेत्र कंधई जनपद प्रतापगढ़।*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्री अभिषेक सिंह* के निर्देश पर जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद की स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री रमेश चन्द्र के निकट पर्यवेक्षण में थाना कंधई के उ0नि0 संतोष मिश्रा मय हमराह द्वारा कल दिनांक 16.02.2020 को मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र कंधई के अजय शुक्ला पुत्र माता प्रसाद शुक्ला नि0 खम्भोर के पुराने आम के बाग से जो ताला मोड़ के पास है से, दिनांक 13.02.2020 को थानाक्षेत्र कंधई के प्रेम नगर (मन्दाह) में हुई 240000/-रु0 की लूट करने वाले 03 शातिर लुटेरो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूट मे प्रयुक्त मोटर साइकिल, लूट के 95000/-रु0 व अभियुक्त विनोद यादव के पास से 01 तमंचा तथा 02 कारतूस बरामद किया गया।
पूछताछ का विवरणपुलिस द्वारा की गयी कड़ाई से पूछताछ में गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों विनोद, अजय व सलमान पुत्र जावेद अली ने बताया कि हमारा एक गैंग है जो लूटपाट करता है। अभियुक्त विनोद यादव ने बताया कि हमारे गैंग में दो सलमान हैं, एक सलमान पुत्र जावेद जिसे आप लोगों ने गिरफ्तार कर लिया है और दूसरा सलमान पुत्र अज्ञात हमारे गैंग का मुखिया है। वह भी इसी बाग में आने वाला था पर किसी कारणवश नहीं आया। बरामद रुपयों के सम्बन्ध में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 13.02.2020 को थानाक्षेत्र कंधई के प्रेम नगर (मन्दाह) के पास हमने 240000/-रु0 की लूट की थी, ये पैसे उसी लूट के हैं और शेष पैसे हमारे गैंग लीडर सलमान के पास हैं।अभियुक्त विनोद यादव द्वारा बताया गया कि हमारे साथी अजय यादव (उपरोक्त) का कंधई के एस0बी0आई0 की टाइनी शाखा में खाता है। अजय अक्सर पैसे के लेन-देन के लिए वहां जाता रहता है। इस टाइनी शाखा के संचालक रमेश कुमार वर्मा को अजय ने कई बार काफी पैसा लाते हुए देखा है। अजय ने यह बात हमारे गैंग लीडर सलमान को बतायी तो उसी ने हमलोगों को दिनांक 13.02.2020 को नाले के पास क्रिकेट ग्राउण्ड में बुलाया। वहीं पर हमने इस लूट की योजना बनायी। दिनांक 13.02.2020 को जैसे ही टाइनी शाखा संचालक रमेश कुमार वर्मा अपने किसी साथी के साथ पैसा लाने के लिए निकला तब अजय ने फोन करके हमें बताया। इस पर मैं विनोद यादव, सलमान(गैंग लीडर) व सलमान पुत्र जावेद तीनों लोग एस0बी0आई0 चिलबिला पहुंचकर सड़क के उस पार से रमेश कुमार वर्मा पर नजर रखने लगे। करीब साढ़े तीन बजे रमेश कुमार वर्मा अपने साथी के साथ बैंक से निकला। रमेश कुमार वर्मा के साथी ने बैग टांग रखा था और रमेश मोटर साइकिल चला रहा था। हम तीनों भी इनके पीछे लग गये। सलमान पुत्र जावेद अली अपनी मोटर साइकिल सुपर स्प्लेडर चला रहा था जिससे हम रमेश कुमार वर्मा का पीछा कर रहे थे। प्रेम नगर (मन्दाह) के पास पहुंचकर ओवरटेक करके हमने रमेश कुमार वर्मा की मोटर साइकिल रोक दी, इस पर हमार गैंग लीडर सलमान से पिस्टल निकाल उन्हें डराते हुए धमकाया कि चुपचाप रुपये दे दो नही तो गोली मार दूंगा। इस मैंने बैग छीन लिया और हम वहां से भाग निकले। आज हम लोग उसी पैसे के बटवारा हेतु इकट्ठा हुए थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।*पंजीकृत अभियोग-*01. मु0अ0सं0 42/20 धारा 392 भादवि बनाम उपरोक्त चारो अभियुक्त।02. मु0अ0सं0 49/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम विनोद यादव उपरोक्त।*पुलिस टीम-*01. स्वाट प्रभारी श्री अजय सिंह मय स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़।02. उ0नि0 संतोष मिश्रा मय हमराह थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।
शातिर लुटेरे गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश
Facebook Comments