प्रतापगढ़। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि शैक्षिक सत्र वर्ष 2019-20 में अनुसूचित जाति/जनजाति एवं सामान्य वर्ग के दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शिक्षण संस्था स्तर से छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के आनलाइन आवेदन पत्र अग्रसारण एवं धनराशि वितरण हेतु तृतीय चरण की नवीन समय सारिणी निर्गत की गयी है। उन्होने बताया है कि छात्र/छात्रा द्वारा सही किये गये सन्देहास्पद डाटा को एन0आई0सी0 की राज्य इकाई में विभिन्न निर्धारित बिन्दुओं पर पुनः परीक्षण दिनांक 24 फरवरी से 27 फरवरी 2020 तक किया जाना है। जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा शुद्ध एवं सन्देहास्पद एवं छात्र/छात्रा द्वारा सही किये गये सन्देहास्पद डाटा के सम्बन्ध में निर्णय के उपरान्त समस्त पात्र छात्र/छात्राओं की छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति स्वीकतृ करना एवं जनपदीय स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से स्वीकृत डाटा दिनांक 29 फरवरी 2020 तक लॉक किया जाना है। जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डाटा के आधार पर 05 मार्च तक एन0आई0सी0 की राज्य इकाई से मांग सृजित कराना है। जनपदीय स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डाटा के आधार पर कोषागार के ई-पेमेण्ट के तहत पीएफएमएस से छात्र/छात्राओं के बचत बैंक खातों में दिनांक 20 मार्च 2020 तक सीधे अन्तरित किया जायेगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जनपद में स्थित समस्त शैक्षिक संस्थानों को अवगत कराया है कि छात्रों के सन्देहास्पद डाटा के समस्त आवश्यक अभिलेखों को सत्यापित करते हुये जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में शीघ्र प्राप्त कराये जिससे शासन द्वारा बढ़ाये गये समय सीमा के अन्तर्गत बच्चों के त्रुटिपूर्ण डाटा को शुद्ध करने का कार्य किया जा सके। विद्यालय से सम्बन्धित कोई भी पात्र (सन्देहास्पद डाटा में) छात्रा का डाटा अवशेष रह जाता है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित शैक्षिक संस्थान की होगी।

Facebook Comments