सरगुजा जिले के उदयपुर में रविवार को दोपहर लगभग २ बजे बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने जबरदस्त तबाही मचाई है। ओलावृष्टि से किसानों की खेतों में लगी फसलों को भारी नुकसान हुआ है, क्षेत्र में सडक़ों पर डेढ़ से दो फीट मोटी बर्फ की चादर बिछ गई। (Weather report)
अभी ही लगाई गई गेहंू की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। तेज हवाओं से कई घरों के सीट उखड़ गए, दुकानों के बोर्ड भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि फसलों की नुकसान का मुआवजा दिया जाए। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ व द्रोणिका के असर से सरगुजा संभाग में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है।
गौरतलब है कि इस वर्ष ठंड का सीजन अपने अंतिम चरण में है। बीच-बीच में मौसम में बदलाव के कारण बारिश भी हो रही है। शनिवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। अंबिकापुर में रविवार को हल्की बूंदाबादी हुई। इधर सरगुजा के उदयपुर क्षेत्र में दोपहर में बारिश के साथ जमकर ओले गिरे।
ओला गिरने से फसलों को जहां नुकसान हुआ है, वहीं जगह-जगह ओले की चादर बिछ गई। बारिश खत्म होने के बाद लोग ओलों के बीच जाकर मस्ती करते दिखे।
रायपुर से इस्तेखार अहमद की रिपोर्ट