03 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, अवैध तमंचा, कारतूस, नकदी व लूट का सामान बरामद*

प्रतापगढ़ । थाना पट्टी पुलिस द्वारा लुटेरे गैंग का पर्दाफाश करते हुये 03 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के विभिन्न सामान, 1100/-रु0 नगद, 01 अदद एटीएम कार्ड, 03 अवैध तमंचा व 03 कारतूस बरामद किया ।

आशीष तिवारी पुत्र बलिराम तिवारी नि0 कुन्दनपुर खास
अभिषेक तिवारी पुत्र बलिराम तिवारी नि0 कुन्दनपुर खास
सचिन सिंह पुत्र दिनेश सिंह नि0 रायपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।

वही दो बदमाश मौका देख फरार हो गए जिसकी तलाश की जा रही मेहताब उर्फ अमन
असलम उर्फ नीमर

पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों ने बताया कि जो दो लोग भाग निकले है वे मेरे साथी मेहताब व असलम हैं। हम लोग मिलकर आने जाने वाले लोगों के साथ लूट-पाट करते हैं। हमारे पास से जो तमंचा बरामद है इसी से हम लोग डरा धमका कर राहगीरो से नगदी, सामान व मोबाइल आदि छीनकर आपस में बांट लेते हैं। दिनांक 02.03.2020 की रात्रि रामलीला मैदान के पास हम लोगो ने मिलकर एक व्यक्ति को डरा-धमका कर लूट लिए थे, जिसमें 1,100/-रू0 नगद, मोबाइल, एटीएम, पासबुक, कपडा आदि मिला था। पैसा हम लोगों ने आपस में बांट लिया था तथा लूट में मिली 02 मोबाइल में से एक मोबाइल असलम व दूसरी मोबाइल मेहताब ने ले लिया था। (इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 52/20 धारा 394, 506 भादवि का

Facebook Comments