ब्रेकिंग ..प्रतापगढ़ ..होली के मद्देनजर प्रशाशन हुआ सख्त । अराजक्तात्तो के खिलाफ प्रशाशन ने 107 /16 के तहत की कार्यवाही। रानीगंज के एसडीएम राहुल यादव एव सीओ डॉ अंजना त्रिपाठी ,थानाध्यक्ष संजय पाण्डेय ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगो से होली के दिन हुड़दंग न करने की अपील की और संवेदनशील स्थानों पर शांतिव्यवस्था कायम करने का महततो को दिया निर्देश ।

Facebook Comments