प्रतापगढ़।जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज तहसील सदर सभाकक्ष में जनपद स्तर पर बनाये गये कोरोना वायरस (कोविड-19) के कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कन्ट्रोल रूम में जिन अधिकारियों एवं कार्मिकों की ड्यिूटी लगायी गयी है वह कन्ट्रोल रूम में प्राप्त जन शिकायतों को रजिस्टर पर दर्ज करने तथा सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत कराकर उसकी निस्तारण आख्या भी रजिस्टर में दर्ज करने हेतु अग्रिम आदेशों तक निर्देशित किया गया है। उन्होने अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्देशित किया कि वह ससमय अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करेगें, संदिग्ध व्यक्तियों/अन्य किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), उपजिलाधिकारी सदर व मुख्य चिकित्साधिकारी को अवगत करायेंगें। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने एवं बचाव सम्बन्धी किये जा रहे प्रयासों में प्रतिबद्धता के साथ पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करेगें इसमें किसी भी स्तर पर किसी प्रकार की उदासीनता, शिथिलता एवं लापरवाही कदापि क्षम्य नही होगी। जनपद स्तर पर बनाये गये कोरोना वायरस (कोविड-19) का कन्ट्रोल रूम नम्बर-9454417908 है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य भी उपस्थित रहे।
———————
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

Facebook Comments