ब्रेकिंग प्रतापगढ़ पट्टी के रायपुर रोड स्थित फर्नीचर व्यवसाई मोहम्मद नईम को अज्ञात लोगों ने मारी गोली
बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था व्यवसाई घटना पट्टी बाईपास की सुबह 9:30 बजे की है
घटना की जानकारी होते ही आनन-फानन में परिजन लेकर लेकर पहुंचे पट्टी सीएचसी मेलाने पर डॉक्टरों किया मृत घोषित अपराधी हुए मौके से फरार पट्टी कोतवाल आलोक कुमार मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे पट्टी सीएचसी
सुबह-सुबह चुनाव आचार संहिता के दौरान हत्या होने से इलाके में हड़कंप साथ-साथ जनपद में आग की तरह फैल गई है हत्या की खबर
नए कोतवाल को अपराधियों की खुली चुनौती कुछ ही दिन पहले तत्कालीन पट्टी कोतवाल को एसपी प्रतापगढ़ ने किया था लाइन हाजिर कुछ ही दिन पूर्व में चार्ज पर आए कोतवाल को अपराधियों ने दी चुनौती
Facebook Comments