लोकसभा चुनाव 2024 में बहुत उलटफेर देखने को मिला जहां एक तरफ भाजपा 400 पार का दावा कर रही थी तो मीडिया के एग्जिट पोल में भी भाजपा 400 के पार जा रही थी लेकिन राहुल गांधी ने चुनाव को बहुत ही उल्टा पलट दिया अपने इंडिया गठबंधन को लेकर सब से बड़ा उलटफेर उत्तर प्रदेश में देखने को मिला जहां इंडिया गठबंधन बड़ी सीट ले कर आई

वही अगर प्रतापगढ़ लोकसभा की बात करे तो यहां से सपा प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल ने 65 हजार मतों से जीत दर्ज की भाजपा के प्रत्याशी संगमलाल गुप्ता को हराया प्रतापगढ़ 39 लोकसभा सीट में शामिल विधानसभा रामपुर खास,विश्वनाथगंज,सदर,पट्टी,रानीगंज में से भाजपा केवल एक विधानसभा विश्वनाथगंज से जीती है बाकी सभी विधानसभाओं में हारी है

विधानसभा रामपुर खास में एसपी सिंह पटेल को (77657) मत मिले तो संगमलाल गुप्ता को 67511 मत मिले बीएसपी 7054 मत यहां से सपा 10146 मतों से जीती

विश्वनाथगंज विधानसभा  में एसपी सिंह पटेल को (84717) मत मिले तो संगमलाल गुप्ता को 88151 मत बीएसपी 14722 मत  मिले यहां से भाजपा 3434 मतों से जीती

सदर विधानसभा में एसपी सिंह पटेल को (89439) मत मिले तो संगमलाल गुप्ता को 80370 मत मिले बीएसपी 14422 मत यहां से सपा 9069 मतों से जीती

पट्टी विधानसभा  में एसपी सिंह पटेल को (102985) मत मिले तो संगमलाल गुप्ता को 67978 मत मिले बीएसपी 25012 मत यहां से सपा 35007 मतों से जीती

रानीगंज विधानसभा में एसपी सिंह पटेल को (85038) मत मिले तो संगमलाल गुप्ता को 70198 मत मिले बीएसपी को 18640 मत यहां से सपा 14840 मतों से जीती

सपा के प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल को कुल मत 439836

भाजपा के प्रत्याशी संगमलाल गुप्ता को कुल मत 374208

बीएसपी प्रत्याशी प्रथमेश मिश्र को कुल मत 79872

2898 लोगो ने नोटा दबाया

पोस्टल बैलेट में सपा को 2096 मत मिले भाजपा को 1518 मत मिले तो बीएसपी को 272 मत मिले 22 लोगो ने नोटा पर मारा ठप्पा

●प्रतापगढ़ में सपा के आगे भाजपा के सारे समीकरण धराशायी।

●सपा ने भाजपा को मात देते हुए प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर किया कब्जा।

●भाजपा प्रत्याशी से लोगों की नाराजगी का परिणाम आया सामने।

●सपा ने मारी बाजी, संगमलाल को हराकर एसपी सिंह पटेल बने सांसद।

●खिसकते जनाधार को संभाल पाने में संगमलाल हुए नाकामयाब।

●भाजपा के शीर्ष नेता भी संगमलाल के पक्ष में माहौल बनाने में रहे असफल।

●सपा प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल ने भाजपा प्रत्याशी संगमलाल को हराया।

●पीएम, गृहमंत्री, सीएम, डिप्टी सीएम व केंद्रीय मंत्री की जनसभा भी नहीं बदल सकी प्रतापगढ़ की जनता का मूड।

Facebook Comments