JSDL के युवा नेता अतहर खान ने बांटा राशन
प्रतापगढ़ जनपद की बेलखरनाथ ब्लॉक की ग्राम सभा गहरी जहाँ बीतें दिनों राशन वितरण में मार पीट हुई थी और राशन वितरण थोड़ी दिक्कत हो गयी थी और इस लॉकडाउन में दिक्कतों का सामना कर रहे ग्राम वासियो की दिक्कतों को देखते हुये अतहर खान ने ये निर्णय किया कि वो अपने गांव के गरीब/मज़दूर लोगो को राशन व खाने पीने की सामग्री बाटेंगे और उन्होंने अपनी ग्राम सभा गहरी में अपने साथियों के संग मिलकर ग्राम सभा राशन बांटा भी
जिससे आस पास की गांवो में अतहर की लोगों ने तारीफ इस वितरण में युवाओं के साथ साथ बुज़ुर्गो ने भी अतहर का साथ दिया
अतहर राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के युवा नेता है एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी के युवा लड़को में करीबी माने जाते है।
Facebook Comments