Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

छात्रा के साथ हैवानियत करने वाले आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड़,पैर में लगी गोली-

प्रतापगढ़/रानीगंज-
प्रतापगढ़ में कोचिंग जा रही छात्रा के साथ छेड़खानी का प्रयास करने वाले आरोपी का देर शाम पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गया जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी है।उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया ।


बता दे की रानीगंज इलाके के छात्र के साथ कोचिंग जाते वक्त छेड़खानी का प्रयास किया गया था जिसका विरोध करने पर उसे जमकर मारा पीटा गया और उसकी हालत बिगड़ गई।जिला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर किया जहां उपचार के बाद उसे घर लाया गया है।

दिनांक 28.12.2023 को थाना रानीगंज क्षेत्रान्तर्गत प्रातकालः एक छात्रा के घर से अपने कोचिंग जाते समय रास्ते में आरोपी युवक(अज्ञात) द्वारा छात्रा की साइकिल में धक्का देकर गिरा देने व दुर्व्यवहार किये जाने के प्रकरण में थाना रानीगंज में पंजीकृत अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान,

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रानीगंज के नेतृत्व में थाना रानीगंज पुलिस व स्वॉट टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 31.12.2023 को थाना क्षेत्र रानीगंज ग्राम सण्डौरा अन्तर्गत मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त घटना में लिप्त आरोपी द्वारा पुलिस टीम फायरिंग करने पर जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली, आरोपी को उपचार हेतु जिला अस्पताल, प्रतापगढ़ लाया गया है, अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है ।

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा जिला अस्पताल पहुचंकर घायल अभियुक्त व घटना के संबंध में पूछताछ की गई ।

Facebook Comments