प्रतापगढ़, संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक टाइनी संचालक दिनेश यादव उड़ा रहा खुलेआम सोशल डिस्टेंस की धज्जियां वही दिन रात एक करके अपने जान को जोखिम में डालकर अपने घर परिवार से दूर पुलिसकर्मी लोगों को सोशल डिस्टेंस व लॉक डाउन का पूरी तरह करा रहे पालन वही कुछ कोरोना जैसे बीमारी के लिए खलनायक बने बैठे लोग खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां भारी संख्या में लोगो को इकठ्ठा कर जिसमे कई लोग मुह पर न ही कपड़ा लगाए है न ही मास्क यह लोग तबलीगी जमाती से कम नहीं है जो शासन के निर्देश की धज्जियां उड़ा रहे हैं और इनकी वजह से पूरा समाज परेशान हो रहा ऐसे लोगो के खिलाफ शासन सख्त से सख्त कार्रवाई करें जिससे आम जनमानस में कानून का भय व्याप्त हो।

Facebook Comments