पुलिस टीम पर पथराव करने बाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार

कल दिनांक 26.05.2020 को थानाक्षेत्र कोहडौर के धरौली मुफरीद में रास्ते को लेकर विवाद की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर गई थी, विवाद को शांत कराने के दौरान मौके पर मौजूद भीड द्वारा पुलिस टीम पर पथराव किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 112/20 धारा 147, 148, 149, 336, 504, 332, 353 भादवि व 7 सीएलएक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना कोहडौर से उ0नि0 श्री राधेश्याम सिंह मय हमराह द्वारा उक्त अभियोग में वांछित 03 अभियुक्तों 01. हीरालाल वर्मा पुत्र स्व0 कालूराम वर्मा 02. अखिलेश वर्मा पुत्र स्व0 रामलाल वर्मा 03. दीपक वर्मा पुत्र रामलाल वर्मा नि0गण धरौली मुफरीद थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र कोहडौर के मदाफरपुर से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

01 हीरालाल वर्मा पुत्र स्व0 कालूराम वर्मा नि0 धरौली मुफरीद थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ।
02 दीपक वर्मा पुत्र रामलाल वर्मा नि0 धरौली मुफरीद थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ।
03 अखिलेश वर्मा पुत्र स्व0 रामलाल वर्मा नि0 धरौली मुफरीद थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ।

पुलिस टीम- उ0नि0 श्री राधेश्याम सिंह मय हमराह थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़।

Facebook Comments