ब्रेकिंग प्रतापगढ़ में गांजा तस्करी के आरोप में फरार चल रहे प्रधान संघ के अध्यक्ष की खुली हिस्ट्रीसीट।
मंगरौरा ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष विपिन जायसवाल उर्फ सोनू पर कोहड़ौर थाने में दर्ज हैं आधा दर्जन से अधिक मामले।
जमीन कब्जा करने , हमला करने समेत , सरकारी कामकाज में बाधा सहित कई संगीन मामले सोनू जायसवाल पर हैं दर्ज।
कंधई थाने में भी प्रधान संघ के अध्यक्ष पर दर्ज है संगीन एफ आई आर।
पहले भी गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर की हुई थी कार्यवाही।
कोहड़ौर थाना इलाके के मदाफरपुर के रहने वाले सोनू जायसवाल हैं मंगरौरा ब्लाक प्रधान संघ के अध्यक्ष।
गांजा तस्करी में नाम उछलने के बाद प्रधान संघ ने कर लिया किनारा।
गिरफ्तारी के लिए गठित की गयी हैं पुलिस टीम।
Facebook Comments